राजस्थान SC ST जाति प्रमाण फॉर्म PDF| Rajasthan Caste Certificate OBC Form

राजस्थान सरकार ने जाति प्रमाण पत्र आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन तथा ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से रखी है। Rajasthan Emitra Caste Certificate SC, ST तथा OBC के लिए आवेदन से जुडी जानकारी, हम आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान करेंगे। राजस्थान सरकार सामाजिक तथा आर्थिक से रूप से पिछड़ी जाति के लोगों को आरक्षण प्रदान लिए, अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से सम्बंधित अन्य जातियों को जाति प्रमाण पत्र प्रदान करती है। एससी, एसटी, ओबीसी, Jati Praman Patra बनाने से जुडी सभी प्रकारी की जानकारी के लिए हमारा लेख अंत तक तक पढ़ें। जहाँ हम आपको ऑनलाइन प्रवेद्न प्रक्रिया, फॉर्म, वैधता, स्टेटस, दस्तावेज आदि की जानकारी प्रदान करेंगे।

Rajasthan Caste Certificate Form PDF

लेख   जाति प्रमाण पत्र राजस्थान
 भाषा   हिंदी
 लाभार्थी   राज्य के नागरिक
 लाभ   सरकारी सेवा का लाभ
 उद्देश्य   आरक्षण प्रदान करना
आवेदन प्रक्रिया   ऑनलाइन ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट emitra.rajasthan.gov.in portal
SC ST Click Here
OBC Click Here

SC ST Caste Certificate Rajasthan Document

राजस्थान जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए जिन आवश्यक दस्तावेजों के जरूरत होगी, उनकी लिस्ट हम आपको निम्न रूप से प्रदान करेंगे –

  • Ration Card (राशन कार्ड कार्ड)
  • Passport size photo (पासपोर्ट साइज फोटो)
  • Bhamashah ID Card (भामाशाह आईडी कार्ड)
  • Aadhaar Card (आधार कार्ड)
  • Domicile Certificate (निवास प्रमाण पत्र)
  • Affidavit (शपत पत्र)
  • Income Certificate (आय प्रमाण पत्र)

Rajasthan Caste Certificate Eligibility

Rajasthan Jati Praman Patra OBC SC, ST के लिए आवेदन हेतु आवेदक को निम्नलिखित पात्रता मापदंड का होना जरूरी है।

  • आवेदक राज्य का राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है। यदि वह राजस्थान जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना चाहता है।
  • आवेदक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित होना चाहिए।
  • आवेदक के पास आवेदन हेतु सभी प्रकार के आवश्यक दस्तावेजों का होना जरूरी है।

जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया राजस्थान

ऑफलाइन जाति प्रमाण पत्र राजस्थान आवेदन प्रक्रिया लिए, आवेदक को सभी प्रकार के आवश्यक दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना होगा। तथा आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी प्रकार के जानकारों को स्पष्ट रूप से भरना होगा। जिसके बाद राजस्थान जाति प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म को सभी दस्तावेजों के साथ अपने राजस्व विभाग में या तहसील में जमा करना होगा।

caste certificate rajasthan validity SC, ST, OBC

राजस्थान जाति प्रमाण पत्र की वैधता की व्यक्ति के आजीवन तक होती है। किन्तु व्यक्ति अपना समाज,जाति, धर्म को परिवर्तन करता है। तो इसके लिए व्यक्ति का Scheduled Castes, Scheduled Tribes and Other Backward Classes Jati Praman Patra को भी बदलना होगा।

Rajasthan Caste Certificate Online Apply 

राजस्थान जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले राजस्थान e-mitra की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जहां आपको अपनी लॉगिन आईडी बनानी होगी।
E-mitra पर लॉगिन आईडी बनाने के पश्चात आपको राजस्थान जाति प्रमाण पत्र के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
जाति प्रमाण पत्र का फॉर्म सुनने के पश्चात आपको फॉर्म में पूछे गए सभी प्रकार के जानकारों को भरना होगा।
Online Caste Certificate Form Rajasthan की जानकारियां पूरी बनने के पश्चात आपको नीचे सम्मिट काया ओके का बटन पर क्लिक करके अपने फॉर्म को जमा करना होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top