RBSK Application Form PDF : Rashtriya Bal Swasthya Karyakram

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत भारत सरकार द्वारा अनेक प्रकार की योजनाओं सेवाओं को शुरू किया जाता है। जिसमें से वर्ष 2015 में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यकम (RBSK) शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत भारत सरकार नवजात बच्चों हेतु सरकारी सेवा फ्री में उपलब्ध करती है। ताकि बच्चे जन्म से ही किसी भी प्रकार का रोग या बीमारी न हो। और भविष्य में उसका पूर्णं रूप से शाररिक विकास हो सके। Rashtriya Bal Swasthya Karyakram स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा देश के सभी शहर और गाँव में चलाया जाता है। RBSK Guidelines PDF और Rashtriya Bal Swasthya Karyakram (RBSK Form Download) करने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम फॉर्म PDF

आर्टिकल राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यकम फॉर्म/ RBSK गाइडलाइन्स
 भाषा हिंदी
 लाभार्थी भारतीय नागरिक
 उद्देश्य रोग मुक्त शिशु
संबंधित विभाग स्वास्थ्य विभाग
Official Website Click Here
RBSK Guidelines PDF information Download Here
RBSK Application Form PDF Clicke Here

RBSK Application Form PDF

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम कार्यक्षेत्र – 4DS

National Child Health Program (RBSK) को चार भागों में बाँटा गया है। जिसे 4DS के नाम से जानते हैं। यह चार क्षेत्र जन्म के समय दोष, बचपन में होने वाले रोग, शाररिक कमी तथा शाररिक रूप से विकास होने में जो कमियां होती हैं उनको दूर करना है। यहाँ हम आपको निम्न प्रकार से तालिका के रूप में जानकारी प्रदान करेंगे।

1 DS जन्म के समय दोष
2 DS बचपन के रोग
3 DS बीमारियों/कमियां
4DS विकास में देरी के लिए
डाउन सिंड्रोम दांतों की स्थिति गंभीर कुपोषण दृष्टि दोष
जन्मजात मोतियाबिंद खुजली गंभीर एनीमिया सुनने में परेशानी
प्राकृतिक ट्यूब खराबी मध्यकर्णशोथ बिटोट स्पॉट के कारण विटामिन ए की कमी संज्ञानात्मक देरी
क्लीफ्ट लिप एंड पैलेट या क्लीफ्ट तालु प्रतिक्रियाशील वायुमार्ग की बीमारी रिकेट्स के कारण विटामिन डी की कमी मोटर में देरी
टैलिप्स (क्लब फुट) वातरोगग्रस्त ह्रदय रोग गण्डमाला न्यूरो-मोटर इम्पेयरमेंट
जन्मजात बहरापन फंगल त्वचा संक्रमण दरांती कोशिका अरक्तता – अनीमिया भाषा की देरी
प्रेमरति की रेटिनोपैथी संवेदी विकार जन्मजात हाइपोथायरायडिज्म सीखने में दोष की बीमारी
कूल्हे का विकासात्मक डिसप्लेसिया खुजली आत्मकेंद्रित या व्यवहार विकार
जन्मजात हृदय रोग बीटा थैलेसीमिया ध्यान आभाव सक्रियता विकार

 RBSK चिकित्सा सुविधाएं की श्रेणी –

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत Rashtriya Bal Swasthya Karyakram (RBSK) को चार श्रेणी में बाँटा गया है। जिसमें समय समय पर बच्चे को टीकाकरण और अन्य स्वस्थ्य सुविधा प्रदान की जाती है। दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधा आयु सीमा के आधार पर आंगनबाड़ी केंद्र या अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर दिया जाता है।

  • नवजात शिशु के लिए ।
  • जन्‍म से लेकर 6 सप्‍ताह के बच्चो के लिए ।
  • 6 सप्‍ताह से 6 वर्ष तक के बच्‍चों के लिए ।
  • 6 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्‍चों के लिए । 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top