One District Two Product List : उत्तराखंड एक जिला एक उत्पाद योजना 2024

आपको बता दें की उत्तराखंड राज्य में स्थानीय प्रोडक्ट को बढ़ाने के लिए एक जनपद दो उत्पाद योजना 2024 को लागु किया गया है। शासन द्वारा इसका शासनादेश जारी कर दिया गया है। Uttarakhand One District Two Product Scheme के तहत बाजार में मांग के अनुसार कौशल विकास, डिजाइन विकास व कच्चे माल के जरिये नई तकनीक के आधार पर प्रदेश जिले में दो उत्पादों का विकास किया जाएगा। जिससे पलायन को रोकने में भी मदद मिलेगी। यदि आप उत्तराखंड एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत आने वाले उत्पादों की सूची पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप नीचे दिए गए लीन के माध्यम से Uttarakhand One District Two Product List 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।

उत्तराखंड एक जिला दो उत्पाद लिस्ट 

आर्टिकल/पीडीएफ   एक जनपद दो उत्पाद लिस्ट 2024
राज्य   उत्तराखण्ड
शुरू की गयी   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा
 लाभ   स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा
लाभार्थी   राज्य के नागरिक
उद्देश्य   स्थानीय उत्पादों से स्वरोजगार लाना
आधिकारिक वेबसाइट   जल्द जारी होगी
Download Uttarakhand One District Two Product List PDF

Uttarakhand One District Two Product (ODTP) List 2024

District   Production
Almora   Tweed, and hair sweets
Bageshwar   Copper Craft and Manduva Biscuit
Champawat   Iron Crafts & Hand Woven Products
Chamoli   Handlooms & Handicrafts & Aromatic Herbals
Dehradun   Bakery Products & Mushrooms
Haridwar   Jaggery and honey
Nainital   Appan & Candle Craft
Pithoragarh   Woolen Carpet and Munsiyari Rajma
Pauri   Herbal Products & Wooden Furniture
Rudraprayag   Temple Imitation Crafts & Prasad Products
Tehri   Natural Fiber Product and Tehri Nath
Udham Singh Nagar   Mentha Oil and Moonj Grass
Uttarkashi   Woolen Handicrafts and Apples

उत्तराखंड एक जनपद दो उत्पाद हिंदी लिस्ट 2024

जिला   उत्पादन   
अल्मोड़ा ट्वीड एवं बाल मिठाई
बागेश्वर ताम्र शिल्प और मंडुवा बिस्किट
चंपावत लौह शिल्प व हाथ से बुने उत्पाद
चमोली हथकरघा एवं हस्तशिल्प और एरोमेटिक हर्बल
देहरादून बेकरी उत्पाद व मशरूम
हरिद्वार गुड़ व शहद
नैनीताल एप्पण व कैंडल क्राफ्ट
पिथौरागढ़ ऊनी कारपेट व मुंस्यारी राजमा
पौड़ी हर्बल उत्पाद व लकड़ी के फर्नीचर
रुद्रप्रयाग मंदिर अनुकृति शिल्प व प्रसाद उत्पाद
टिहरी नेचुरल फाइबर प्रोडक्ट व टिहरी नथ
ऊधमसिंह नगर मेंथा आयल और मूंज ग्रास
उत्तरकाशी ऊनी हस्तशिल्प और सेब

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top