प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना आवेदन पत्र PDF

केंद्र सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए और उनको स्वरोजगार प्रदान करने के लिए फ्री सिलाई मशीन योजना शुरू की है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार उन महिलाओं को सिलाई मशीन प्रदान करेंगी, जो आर्थिक रूप से गरीब है, जिनकी आयु 20 वर्ष से 40 वर्ष तक की है, और उनके पति की आय 12 हजार रुपये सालाना से कम है। PM Free Silai Mashine Yojana का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है।

PM Free Silai Machine Yojana Form PDF

 लेख   Free Silai Machine Scheme
 विभाग   महिला सशक्तिकरण विभाग
 लाभार्थी   महिलाएं
 लाभ  निःशुल्क सिलाई मशीन
 उद्देश्य   आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को स्वरोजगार प्रदान करना
 आधिकारिक वेबसाइट  Click Here
 डाउनलोड फॉर्म पीडीएफ Download Here

पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria)

 मुख्यमंत्री सिलाई मशीन सहायता योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित पात्रता मानदंड का होना आवश्यक है।

  1. इस योजना के अंतर्गत केवल आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को ही पात्र माना जायेगा।
  2. मुफ्त सिलाई मशीन योजना के तहत आवेदन करने वाली महिलाओ की आयु 20 से 40 वर्ष होनी चाहिए।
  3. इस योजना के ज़रिये देश की श्रमिक महिलाओ को रोजगार के लिए प्रेरित करना।
  4. Free Silai Machine Yojana के अंतर्गत महिला के पति की आय 12,000 रुपये से कम होनी चाहिए।
  5. साथ ही देश की विधवा और विकलांग महिलाएं भी इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।

फ्री सिलाई मशीन योजना राज्यवार फॉर्म डाउनलोड

Assam (असम) Andhra Pradesh (ఆంధ్రప్రదేశ్) दिल्ली – Delhi
Arunachal Pradesh गोवा – Goa Jammu & Kashmir
West Bengal (पश्चिम बंगाल) बिहार – Bihar Chandigarh
ગુજરાત – Gujarat छत्तीसगढ़ Chhattisgarh Andaman Nicobar
ಕರ್ನಾಟಕ Karnataka हरियाणा Haryana Daman and Diu
കേരളം Kerala हिमाचल प्रदेश – HP Lakshadweep
झारखंड Jharkhand महाराष्ट्र (Maharashtra) Dadar Nagar Haveli
Mizoram मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) Pondicherry
Nagaland  उत्तराखंड (UK) Ladakh
Odisha (उड़ीसा) Tamil Nadu (तमिल नाडू) Meghalaya
Telangana (तेलंगाना) Punjab (पंजाब) Manipur
Tripura (त्रिपुरा) Rajasthan (राजस्थान) Sikkim (सिक्किम)
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)

 प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना हेल्पलाइन नंबर 

यदि आपको योजना हेतु रजिस्ट्रेशन या आवेदन करने के लिए अधिक जानकारी प्राप्त करनी है। तो हम आपको Free Silai Machine Yojana Helpline Number तथा कॉन्टेक्ट प्रदान कर रहे हैं। जिससे आप आसानी से योजना की अधिक जानकारी प्राप्त कर सको।
Technical Team
National Informatics Centre
A4B4, 3rd Floor, A Block
CGO Complex, Lodhi Road
New Delhi-110003

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top