भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा किसानो को कम ब्याज दरों पर ऋण प्रदान किया जा रहा है। इस ऋण योजना को किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से दिया जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ अब SBI द्वारा किसानो को दिया जा रहा है, स्टेट बैंक के माध्यम से आवेदक अपने किसान क्रेडिट कार्ड वाले खाते में जमा किये गए क्रेडिट बैलेंस पर ब्याज अर्जित कर सकेंगे। किसानो को 3 लाख तक के ऋण पर प्रति वर्ष ब्याज दर पर 2%की छूट दी जाएगी। तथा आप अगर तय समय सीमा से पहले ही ऋण का भुगतान कर देते है ,तो आपको ब्याज दर पर 3% प्रति वर्ष अतिरिक्त छूट प्रदान की जाएगी। स्टेट बैंक अपने सभी किसान क्रेडिट कार्ड धारकों को फसल बीमा भी प्रदान कर रहा है।
State Bank Kisan Credit Card Form PDF
आर्टिकल | SBI किसान क्रेडिट कार्ड फॉर्म |
विभाग | State Bank |
लाभार्थी | Account holder |
लाभ | Subsidies |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
Download PDF | sbi kisan credit card application form pdf |
भारतीय स्टेट बैंक केसीसी ऋण (लोन) दस्तावेज
State Bank of India किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए किसान को आवेदन फॉर्म पूर्ण रूप से भर कर तथा आवश्यक दस्तावेज जैसे -आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र बैंक पासबुक की फोटोकॉपी को संलग्र कर स्टेट बैंक शाखा में जमा करें, लोन अधिकारी आवेदन की समीक्षा करेगा और फिर लोन राशि प्रदान करेगा। जैसे ही आप अपने किसान क्रेडिट कार्ड को प्राप्त करते हैं, ऋण की राशि का उपयोग शुरू कर सकते हैं।
स्टेट बैंक किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन फॉर्म in Hindi
State Bank of India किसानो की दिए जाने वाले ऋण की राशि का निर्धारण किसान द्वारा की गयी खेती लागत व फसल किये गए खर्चे के आधार पर करता है। किसान को 1.60 लाख तक के लोन के लिए किसी भी प्रकार की गारंटी की जरूरत नहीं होती। SBI से कोई भी किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेंदन कर सकते है। चाहे वे व्यक्ति, संयुक्त कृषक मालिक, किरायेदार किसान, या मौखिक पट्टेदार किसान हो। किसान क्रेडिट कार्ड के लिए किसानो का स्वयं सहायता समूह और किरायेदार किसानों सहित संयुक्त देयता समूह भी बैंक से आवेदन कर सकता है।