Jharkhand Income Certificate Form PDF: झारखंड आय प्रमाण पत्र

झारखंड सरकार अपने राज्य के नागरिकों को आय प्रमाण पत्र प्रदान करती है। जो एक सरकारी दस्तावेज होता है, यह प्रमाण पत्र (इनकम सर्टिफिकेट) हमारी आय को प्रदर्शित करता है। Aay Praman Patra राजस्व विभाग (Revenue Depatrtment) द्वारा जारी किया जाता है। जिसमें हमारे परिवार या हमारी मासिक व वार्षिक आय का विवरण होता है। इस प्रमाण पत्र की अवधि 6 माह तक ही मान्य होती है। Jharkhand Income Certificate कई प्रकार के सरकारी सेवाओं, योजनाओं और प्रक्रियाओं को पूरा करने का काम आता है।

झारखंड आय प्रमाण पत्र फॉर्म PDF

 लेख   झारखंड आय प्रमाण पत्र
 भाषा   हिंदी
 संबंधित विभाग  राजस्व विभाग
 लाभार्थी   राज्य के नागरिक
 आधिकारिक वेबसाइट  Click Here
Jharkhand Income Certificate Form Download

इनकम सर्टिफिकेट दस्तावेज

  • स्‍वघोषणा पत्र निर्धारित की गयी आय प्रमाण पत्र
  • नगर पालिका या पटवारी के द्वारा हस्‍ताक्षरित रिपोर्ट
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • मोबाईल नंबर

झारखंड आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदक को सभी प्रकार के दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ सलग्न करना होगा जिसके बाद राजस्व विभाग में जमा करना होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top