राजश्री योजना फॉर्म डाउनलोड PDF

राजस्थान सरकार ने लड़कियों के प्रोत्साहन के लिए मुख्यमंत्री राजश्री योजना का शुभारम्भ किया है। इस योजना को राजस्थान में अलग – अलग नामों से जानते हैं। जिसका पूर्व नाम मुख्यमंत्री शुभ शक्ति योजना था। किन्तु 1 जून 2016 से इस योजना का नाम Mukhyamantri Rajshri Yojana कर दिया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य राज्य में लड़कियों के लिंगानुपात को बढ़ाना था।

राजस्थान राजश्री के तहत बालिका की पढ़ाई, स्वास्थ्य व देखभाल के लिए, अभिभावक को 50,000 तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। यह आर्थिक सहायता अभिभावकों को 6 चरणों में मिलेगी। राजश्री योजना का लाभ लाभार्थी को सीधा अपने बैंक खाते के माध्यम से दिया जायेगा। राजश्री योजना की पहली किस्त, दूसरी किस्त, तीसरी किस्त हेतु आवेदन फॉर्म की की आवश्यकता होती है। जो दिये गये लिंक पर क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते हैं।

Rajshree Yojana Form Download PDF

लेख मुख्यमंत्री राजश्री योजना
 भाषा   हिंदी
लाभार्थी राज्य की लड़कियां
 उद्देश्य   बालिका प्रोत्साहन
लाभ बालिका आर्थिक सहायता
संबंधित विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग
 आधिकारिक वेबसाइट Click Here 
Online JSY, Rajshree & Shubhlaxmi Payment System Click Here
  Rajshree Yojana Form PDF  Click Here

राजश्री योजना किस्त 

Rajasthan Rajshree Yojana Kist List (राजश्री योजना किस्त) अलग अलग चरणों में है। जैसे-(पहली किस्त (बेटी के जन्म के समय), दूसरी किस्त (एक वर्ष का टीकाकरण होने पर), तीसरी किस्त (पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर), जो बेटी के जन्म होने के पश्चत 12वीं कक्षा पास होने के बाद मिलेगी। इन सभी किस्तों की कुल धनराशि पचास हजार रुपए है।

किस्त की श्रेणी   धनराशि
 बेटी के जन्म के समय  ₹2500/-
 एक वर्ष का टीकाकरण होने पर   ₹2500/-
 पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर  ₹4000/-
 कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर    ₹5000/-
 कक्षा 10 में प्रवेश लेने पर   ₹11000/-
 कक्षा 12 उत्तीर्ण करने पर  ₹25000/-

पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria)

राजस्थान राजश्री योजना का लाभ लेने के लिए राजस्थान सरकार ने कुछ विशेष पात्रता निर्धारित की हैं। जिनके आधार पर की योजना का लाभ प्राप्त कर सकतें हैं। योजना के लाभ की पात्रता निम्न गयी है।

  • राजश्री योजना का लाभ राजस्थान के मूल निवासी को मिलेगा।
  • राजश्री योजना की पहली दो किस्तों का लाभ उन महिलाओं को मिलेगा। जिनकी बालिकाओं का जन्म किसी सरकारी अस्पताल या जननी सुरक्षा योजना(JSY) से रजिस्टर्ड निजी चिकित्सा संस्थानों में हुआ हो।
  • पहली दो किस्तों का लाभ परिवार की दो बालिकाओं को ही मिलेगा, किन्तु अन्य किस्तों का सभी बालिकाओं को मिलेगा।
  • Rajshri Yojana Rajasthan के लिए, भामाशाह कार्ड बैंक खाते के साथ लिंक आवश्यक है।

आवश्यक दस्तावेज  (Required Documents)  

Rajshree Yojana Form आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज की जरूरत होगी। जिनकी सूचि हम आपको निम्न प्रकार से प्रदान करेंगे।

  • आधार कार्ड।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।
  • जन्म प्रमाण पत्र।
  • भामाशाह कार्ड।
  • मूल निवास प्रमाण पत्र।
  • बैंक पासबुक।
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र।
  • आवेदन फॉर्म।

Rajasthan Rajshri Yojana Apply –

राजश्री योजना की पहली और दूसरी किस्त के लिए आवेदन हेतु आवेदक को महिला सभी प्रकार दस्तावेजों के साथ आवेदन फॉर्म भरना होगा। जिसमें गर्भवती महिला प्रसव पूर्व जांच/एएनसी जांच के दौरान भामाशाह कार्ड एवं भामाशाह कार्ड से जुड़ा हुआ बैंक खाते का विवरण निकटतम आंगनबाड़ी केन्द्र पर ए.एन.एम./आशा/आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अथवा राजकीय चिकित्सा संस्थान में जमा करना होगा। जबकि राजश्री योजना की अन्य 3, 4, 5, 6, किस्त लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा या आप अपने स्कूल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

राजश्री योजना हेल्पलाइन नंबर (Rajshri Yojana)

राजस्थान Shubhalakshmi Yojana से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत या जानकारी प्राप्त करने के लिए Rajshri Yojana toll free Helpline Number 18001806127 जारी किया है। इस नंबर पर आप कॉल करके योजना से जुडी अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top