आत्मनिर्भर भारत योजना PDF In Hindi

प्रधानमंत्री नरेंद्र द्वारा 12 मई 2021  को Aatm Nirbhar Bharat (आत्मनिर्भर भारत योजना 2023) की शुरुआत की गयी। Aatmnirbhar Bharat Abhiyan में देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए, केंद्र सरकार द्वारा अनेक प्रकार की योजनाओं को शुरू किया गया। जिससे देश की आर्थिक स्थिति को गति मिल सके। आत्मनिर्भर भारत अभियान 2023 में सबसे ज्यादा जोर स्वरोजगार तथा रोजगार पर दिया गया। जिससे सभी लोगों के पास रोजगार हो सके। इसके लिए भारत सरकार द्वारा लोगों को अनेक प्रकार की लोन, तथा सब्सिडी योजनाओं का शुभारम्भ किया गया। Atma Nirbhar Bharat Abhiyan योजना से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Atma Nirbhar Bharat Abhiyan PDF Download

लेख Atma Nirbhar Bharat Abhiyan Details
 भाषा हिंदी
 लाभार्थी भारतीय नागरिक
 उदेश्य सशक्त समृद्ध भारत निर्माण
 आर्थिक पैकेज राशि 20 लाख करोड़ रुपए
संबंधित मंत्रालय वित्त मंत्रालय
ऑफिशियल वेबसाइट https://www.pmindia.gov.in/
(आत्मनिर्भर भारत PDF) Aatmnirbhar Bharat Abhiyan Package Details PDF Download:
Aatma Nirbhar Bharat Abhiyan Part 1 Aatma Nirbhar Bharat Abhiyan Part 2
Aatmnirbhar Bharat Abhiyan Part 3 Aatma Nirbhar Bharat Abhiyan Part 4
Aatma Nirbhar Bharat Abhiyan Part 5 Aatmanirbhar Bharat Loan Yojana

आत्मानिभर भारत के पाँच चरण हैं:

चरण- I: MSMEs सहित व्यवसाय
चरण- II: गरीब, जिसमें प्रवासी और किसान शामिल हैं
step- III: कृषि
चरण- IV: विकास के नए क्षितिज
चरण- V: सरकार सुधार और Enablers

आत्मनिर्भर भारत योजना क्या है ?

Aatmnirbhar Bharat Abhiyan और Atma Nirbhar Bharat Yojana एक ही है। आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत अनेक प्रकार की योजनाएं आती हैं। जिसे आत्मनिर्भर भारत अभियान के नाम से शुरू किया गया है। इस अभियान को शुरू करने के लिए मोदी सरकार द्वारा पहला 20 लाख करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज (atma nirbhar bharat package) दिया गया। जिसमें आत्मनिर्भर भारत योजना लोन के तहत MSME लोन, किसान क्रेडिट कार्ड (KCC), शिशु मुद्रा ऋण, क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी (CLSS) आदि लोन और सब्सिडी तथा अन्य प्रकारी की योजनायें शामिल हैं। आत्मनिर्भर भारत योजना में सबसे ज्यादा ध्यान इंटेंट (इरादा), इन्क्लूजन (समावेशन), इन्वेस्टमेंट (निवेश), इन्फ्रास्ट्रक्चर (बुनियादी ढांचा), इनोवेशन (नवोन्मेष) में दिया जायेगा। जिससे भारत वैश्विक स्तर पर समृद्ध और संपन्न बन सके।

आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज के क्षेत्र-

  • Reformation Of Agricultural Supply Chain & System (कृषि प्रणाली)
  • Rational Tax System (सरल और स्पष्ट नियम कानून)
  • Reformation Of Infrastructure (उत्तम आधारिक संरचना)
  • Capable Human Resources (समर्थ और संकल्पित मानवाधिकार)
  • A Good Financial System (बेहतर वित्तीय सेवा)
  • To Motivate New Business (नए व्यवसाय को प्रेरित करना)
  • Provide Good Investment Opportunities (निवेश को प्रेरित करना)
  • Make In India Mission (मेक इन इंडिया)

आत्मनिर्भर भारत हेल्पलाइन नंबर:

स्कूल तथा उच्च शिक्षण छात्र के लिए Aatmnirbhar Bharat Abhiyan Toll-Free Number 844-844-0632 जारी किया है।

Note – आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश की अर्थव्यवस्था को सही रास्ते में लाने के लिए “आत्मनिर्भर भारत अभियान” की शुरुवात की है। जिससे देश के नागरिक आत्मनिर्भर बन कर स्वयं का रोजगार शुरू कर सके और साथ ही दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध करा सके। अन्य प्रकार के सभी PDF के लिए हमारी वेबसाइट के साथ बने रहें। धन्यवाद-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top