Haryana Shramik Card Form PDF

हरियाणा सरकार श्रम विभाग के तहत राज्य के श्रमिकों (laborer) को अनेक प्रकार की सरकारी सेवाओं का लाभ योजना के माध्यम करती है। जिसके लिए लाभार्थी श्रमिक के पास Haryana Shramik Card (मजदूर कार्ड) होना आवश्यक है। Shramik Card Labour Department Haryana Government द्वारा जारी किये जाते हैं। जिसके लिए असंगठित क्षेत्र रोजगार करने वाले श्रमिक ही अपना आवेदन करा सकते हैं।

Haryana Labour Card Form PDF

लेख  Haryana Shramik Card Form
भाषा   हिन्दी
संबंधित विभाग  हरियाणा लेबर डिपार्टमेंट
लाभार्थी  असंगठित क्षेत्र के श्रमिक
उद्देश्य  सरकारी सेवा प्रदान करना
Official Website   hrylabour.gov.in
Labour Card Form Haryana PDF   Click Here

हरियाणा भवन निर्माण श्रमिक योजना फॉर्म PDF

Labour Card Haryana के माध्यम से मिलने वाली मुख्य योजना श्रमिक मकान खरीद / निर्माण हेतु आर्थिक सहायता योजना, कन्यादान योजना, Haryana Labour Scholarship Scheme, प्रसूति सहायता योजना, श्रमिक बीमा योजना जैसी अन्य बहुत सी योजनायें हैं। जिसके माध्यम से श्रमिक के जीवन स्तर में सुधार हो सके। Shramik Card का लाभ मुख्य रूप से असंगठित क्षेत्र के निर्माण कार्य में करने वाले मजदूरों, मनरेगा में रोजगार करने वाले श्रमिक आदि। हरियाणा भवन निर्माण श्रमिक योजना फॉर्म PDF Haryana डाउनलोड करने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें।

Document Haryana Labour Card

  • Labor application form (लेबर आवेदन फॉर्म हरियाणा)
  • Work Certificate (कार्य प्रमाण पत्र)
  • Residence Certificate (निवास प्रमाण पत्र)
  • Aadhar Card (आधार कार्ड)
  • Labor Certificate (श्रम प्रमाण पत्र)
  • Ration Card (राशन कार्ड)
  • Bank Pass Book (बैंक पासबुक)
  • Passport-size Photo (पासपोर्ट आकार का फोटो)

हरियाणा भवन निर्माण श्रमिक योजना फॉर्म PDF

हरियाणा श्रम विभाग की और से आने प्रकार की सरकार योजनायें संचालित की जाती हैं। भवन निर्माण श्रमिक योजना Haryana नाम निम्न प्रकार से हैं । haryana labour welfare board scheme form pdf ।

  • अंशदाता श्रमिकों के लडके व लडकियों के लिए पहली कक्षा से बारवीं कक्षा तक पढ़ाई जारी रखने पर स्कूल की वर्दी, किताबें व कापियां आदि खरीदने हेतू वित्तीय सहायता (Haryana Labour Scholarship Scheme)।
  • अंशदाता श्रमिकों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति योजना।
  • श्रमिकों के लड़कों व अविवाहित श्रमिकों की स्वयं की शादी पर शगुन के तौर पर वित्तीय सहायता।
  • अंशदाता श्रमिकों के बच्चों की खेलों के प्रति प्रतिभा को विकसित करने बारे वित्तीय सहायता।
  • अंशदाता श्रमिकों के बच्चों की सांस्कृतिक क्षेत्र के प्रति प्रतिभा को विकसित करने बारे वित्तीय सहायता।।
  • Anshadata श्रमिकों द्वारा नई साईकिल खरीदने पर वित्तीय सहायता
  • अंशदाता श्रमिकों को चश्मों के लिए वित्तीय सहायता
  • अंशदाता श्रमिकों की लडकियों तथा संबंधित संस्था में स्वयं कार्यरत महिला की शादी के उत्सव पर कन्यादान के रूप में आर्थिक सहायता योजना
  • Anshadata महिला श्रमिकों तथा पुरूष श्रमिकों की पत्नियों को प्रसूति पर वित्तीय सहायता ।
  • अंशदाता श्रमिकों की सेवा के दौरान दुर्घटना या अन्य कारण से दिव्यांग होने पर वित्तीय सहायता।
  • अंशदाता श्रमिकों तथा उनके आश्रितों को डैन्टल केयर/जबडा लगवाने हेतू वित्तीय सहायता।
  • Anshadata श्रमिकों कि किसी भी दुर्घटना में अपंग हुए श्रमिकों व उनके आश्रितों को कृत्रिम अंगों (Artificial Limbs) हेतू वित्तीय सहायता।
  • अंशदाता बधिर श्रमिकों व उनके बधिर आश्रितों को श्रवण मशीन हेतू वित्तीय सहायता।
  • अंशदाता महिला श्रमिकों को नई सिलाई मशीन खरीदने हेतू वित्तीय सहायता ।
  • दिव्यांग श्रमिकों तथा उनके आश्रितों को तिपहिया साईकल हेतू वित्तीय सहायता ।
  • अंशदाता श्रमिकों को LTC(Leave Travel Concession) की सुविधा उपलब्ध करवाने बारे सहायता।
  • अंशदाता श्रमिकों के दिब्यांग (अन्धे, मंदबुद्धि, मूक तथा बाधिर) बच्चों को वित्तीय सहायता ।
  • मुख्य मन्त्री कर्मचारी सामाजिक सुरक्षा योजना।
  • अंशदाता मृतक कर्मचारी की विधवाओं / आश्रितों को वित्तीय सहायता।
  • अंशदाता श्रमिक की कार्य स्थल से बाहर किसी भी कारण से मृत्यु पर दाह संस्कार व अन्य क्रियाक्रम हेतु वित्तीय सहायता सहायता प्रदान कराने बारे

हरियाणा श्रमिक कार्ड हेल्पलाइन नंबर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top