यूपी मध्यान्ह भोजन रसोईया PDF फॉर्म | UP Madhyan Bhojan Rasoiya Form

Rasoiya chayan Form उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में मध्यान भोजन की व्यवस्था की गई है। जिसके लिए सरकार ने प्रत्येक सरकारी जूनियर हाई स्कूल मैं खाना बनाने वाले रसोइया की व्यवस्था की है। जो बच्चों को दिन में भोजन बनाकर देते हैं। यूपी रसोईया (UP Rasoiya) या भोजन माता को सरकार द्वारा इसके लिए प्रतिमा मानदेय दिया जाता है। लेकिन रसोइयों को प्रतिवर्ष अपना नवीनीकरण कराना पड़ता है। या जो भोजन माता (MDM Rasoiya) नए लगते हैं। उनके लिए आवेदन प्रक्रिया करनी पड़ती है। आज हम आपको इसलिए के माध्यम से रसोईया हेतु आवेदन फॉर्म, रसोइया नवीनीकरण फॉर्म प्रदान करेंगे। साथ ही आपको मिड डे मील (Mid Day Meal) से जुड़ी कुछ जानकारियां प्रदान करेंगे, जिसके लिए आप हमारे साथ अंत तक बने रहे हैं।

 UP Madhyan Bhojan Rasoiya Form Uttar Pradesh

लेख    UP Rasoiya Form PDF
 भाषा   हिंदी
 विभाग   उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग
 लाभ   बच्चों पोषण युक्त भोजन
 लाभार्थी   सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे
 आधिकारिक विभाग Click Here
 यूपी रसोइया फॉर्म PDF Click Here

Uttar Pradesh Madhyan Bhojan Yojana Menu

मिड डे मील योजना साप्ताहिक आहार तालिका (मेन्यू) Mid Day Meal Plan Weekly Diet Table (Menu)
दिन नवीन मेन्यू व्यंजन का प्रकार 100 बच्चों हेतु वांछित सामग्री( प्राथमिक स्तर हेतु) 100 बच्चों हेतु वांछित सामग्री (उच्च प्राथमिक स्तर हेतु)
सोमवार रोटी-सब्ज़ी जिसमें सोयाबीन अथवा दाल की बड़ी का प्रयोग एवं ताज़ा मौसमी फल गेहूं की रोटी एवं दाल/सोयाबीन की बड़ी युक्त सब्ज़ी (मौसमी सब्ज़ी का प्रयोग) एवं ताज़ा मौसमी फल आटा 10 कि०ग्रा०, सोयाबीन अथवा दाल की बड़ी 1 कि०ग्रा० तथा सब्ज़ी 5 कि०ग्रा०, तेल/घी 500 ग्रा० आटा 15 कि०ग्रा०, सोयाबीन अथवा दाल की बड़ी 1.5 कि०ग्रा० तथा सब्ज़ी 7.5 कि०ग्रा०, तेल/घी 750 ग्रा०
मंगलवार चावल-दाल चावल एवं दाल यथा- चना/ अरहर/ अन्य दाल दाल 02 कि०ग्रा०, चावल 10 कि०ग्रा०, तेल/घी 500 ग्रा० दाल 03 कि०ग्रा०, चावल 15 कि०ग्रा०, तेल/घी 750 ग्रा०
बुधवार तहरी एवं दूध (उबला हुआ गरम दूध) चावल एवं मौसमी सब्ज़ी मिश्रित तहरी एवं प्रा०वि०/उ०प्रा०वि० हेतु क्रमशः 150/200 मि०ली० उबाल कर गरम किया गया दूध चावल 10 कि०ग्रा०, मौसमी सब्ज़ी 5 कि०ग्रा०, तेल/घी 500 ग्रा०

एवं

15 ली० दूध

चावल 15 कि०ग्रा०, मौसमी सब्ज़ी 7.5 कि०ग्रा०, तेल/घी 750 ग्रा०

एवं

20 ली० दूध

गुरूवार रोटी-दाल गेहूं की रोटी एवं दाल, (यथा- चना/ अरहर/ अन्य दाल) आटा 10 कि०ग्रा०, दाल 2 कि०ग्रा०, तेल/घी 500 ग्रा० आटा 15 कि०ग्रा०, दाल 3 कि०ग्रा०, तेल/घी 750 ग्रा०
शुक्रवार तहरी जिसमे सोयाबीन की बड़ी का प्रयोग चावल एवं सब्ज़ी (आलू, सोयाबीन एवं समय पर उपलब्ध मौसमी सब्जियां) चावल 10 कि०ग्रा०, मौसमी सब्ज़ी 5 कि०ग्रा०, सोयाबीन की बड़ी 1 कि०ग्रा०, तेल/घी 500 ग्रा० चावल 15 कि०ग्रा०, मौसमी सब्ज़ी 7.5 कि०ग्रा०, सोयाबीन की बड़ी 1.5 कि०ग्रा०, तेल/घी 750 ग्रा०
शनिवार चावल-सोयाबीन युक्त सब्ज़ी चावल एवं सोयाबीन तथा मसाले एवं ताज़ी सब्जियां चावल 10 कि०ग्रा०, मौसमी सब्ज़ी 5 कि०ग्रा०, सोयाबीन की बड़ी 1 कि०ग्रा०, तेल/घी 500 ग्रा० चावल 15 कि०ग्रा०, मौसमी सब्ज़ी 7.5 कि०ग्रा०, सोयाबीन की बड़ी 1.5 कि०ग्रा०, तेल/घी 750 ग्रा०
नोट: जहाँ पर सोयाबीन का प्रयोग हो, वहां पर 100 छात्रों हेतु 1 किलो सोयाबीन प्राथमिक स्तर पर एवं 1.5 किलो सोयाबीन उच्च प्राथमिक स्तर हेतु प्रयोग करें| बुधवार को छात्रों को भोजन के साथ अनिवार्यतः उबला हुआ गर्म दूध उपलब्ध कराया जाये|

उत्तर प्रदेश मध्यान्ह भोजन रसोईया के लिए आवेदन करें

यदि आप भी उत्तर प्रदेश मध्यान्ह भोजन रसोईया के लिए अपना आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको इसका आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा। फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर लिक करें।

DOWNLOAD UP MID-DAY MEAL COOK APPLICATION FORM

  • फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको फॉर्म को सही से भरकर उसके साथ अपने आवश्यक दस्तावेज संलग्न करने होंगे।
  • इसके बाद आपको भरे हुए आवेदन पत्र को संबंधित विभाग के कार्यलय में जमा करना होगा।
  • इसके बाद आपके आवेदन की जाँच कर आपको सूचित किया जायेगा।

 नोट – यदि आपको योजना से जुड़ी किसी भी अन्य प्रकार की जानकारी की आवश्यकता हो तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें. 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top