अटल पेंशन योजना Form PDF : APY Application Form PDF

भारत सरकार द्वारा 1 जून 2015 को को अटल पेंशन योजना शुरू की गयी थी। इस योजना का लाभ 60 की आयु पूर्ण होने पर उठा सकता है। APY के तहत आवेदक को हर महीने प्रीमियम जमा करना होगा। जिसके लिए लाभार्थी को आयु 18 से 40 वर्ष तक की आयु में Atal Pension Yojana के लिए अपना आवेदन पंजीकरण करना होगा। अटल पेंशन योजना  के तहत पेंशन की धनराशि लाभार्थियों के द्वारा किये गया निवेश उम्र के हिसाब से होगा | जिसके बाद आवेदक को 60 की आयु के बाद पेंशन मिलेगी। Atal Pensn Yojana के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, बैंक पास बुक, मोबाइल नंबर जैसे अन्य आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

Atal Pension Yojana Form PDF

 लेख APY Application Form
 विभाग वित्त विभाग
 लाभार्थी देश के नागरिक
 लाभ पेंशन का
 आधिकारिक वेबसाइट Click Here
Atal Pension Yojana Form PDF Download Here

अटल पेंशन योजना, जिसे पहले स्वावलंबन योजना के रूप में जाना जाता था, भारत में एक सरकार समर्थित पेंशन योजना है, जो मुख्य रूप से असंगठित क्षेत्र पर लक्षित है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने साल 2015 के बजट भाषण में इसका जिक्र किया था। इसे 9 मई 2015 को कोलकाता में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च किया गया था। यदि आप Atal Pension Yojana की सभी जानकारी विस्तार से जानना चाहते हैं, तो इसके लिए आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहें। 

Documents Atal Pension Yojana

  • Aadhar Card.
  • Mobile Number.
  • Identity Card.
  • Proof of Permanent Address.
  • Passport size photo.

अटल पेंशन योजना की पात्रता 

  • पेंशन लाभार्थी भारतीय नागरिक होना चाहिए |
  • आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए |
  • आवेदनकर्त्ता के पास बैंक अकाउंट होना चाहिए। जो मोबाइल नंबर था आधार कार्ड से लिंक हो।
  • अटल पेंशन योजना के पात्र सरकारी पेंशन वालों की नहीं मिलेगी।

अटल पेंशन योजना बंद करने का फॉर्म PDF

यदि आवेदक किसी कारण वश अपनी अटल पेंशन योजना को बंद करवाना चाहता है। या आवेदक की किसी दुर्घटना व अन्य किसी कारण वश मृत्यु होती है तो अटल पेंशन योजना बंद की जा सकती है। जिसके लिए हम आपको अटल पेंशन योजना बंद करने का फार्म PDF का लिंक प्रदान करेंगे। अटल पेंशन योजना बंद डाउनलोड करने के बाद आपको आवेदन फॉर्म भरना होगा। और अपनी बैंक या पोस्ट ऑफिस शाखा में जमा करवाना होगा।

NSDL APY Closure Form Download

How to apply for Atal Pension Yojana online

आपक किसी भी राष्ट्रीय बैंक में अपना APY का खाता खोल सकते हैं। या आपके पास कोई भी पुराना बैंक अकाउंट होना चाहिए। जिससे आप अपना अटल पेंशन योजना की किस्त जमा कर सकें। इसके लिए आपको अपने बैंक की वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा। जैसे कि हम आपको उदाहरण के रूप में आपको नीचे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) online APY account खोलने की जानकारी प्रदान करेंगे। जिसके लिए आपके पास नेट बैंकिंग की भी सुविधा होनी आवश्यक है।

  • SBI Atal Pension Yojana online Apply के लिए आपको एसबीआई में लॉग इन करना होगा।
  • जहाँ आपको e-Services क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपको Social Security Scheme पर क्लिक करना होगा।
  • यहाँ आपको PMJJBY/PMSBY/APY के तीन विकल्प मिलेंगे। जिनमें से आपको APY (अटल पेंशन योजना) पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर Atal Pension Yojana Online Form खुला होगा। जिसमें आपको अपनी सभी प्रकार की जानकारी दर्ज करनी होगी। जैसे -अकाउंट नंबर, नाम, उम्र और पता आदि।
  • जिसके बाद, आपको आगे पेंशन के विकल्पों का चयन करें। जोकि आपके आयु के आधार पर प्रीमियम को निर्धारित करेगा। इस प्रकार से अटल पेंशन योजना के तहत आपका अकाउंट 1 दिन के अंदर खुल जाएगा।

Atal Pension Bank Form

इस योजना का लाभ आप रिजर्व बैंक ऑफ़ इण्डिया द्वारा राष्ट्रीयकृत बैंक में आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। atal pension yojana form आपको इन सरकारी बैंकों में आसानी से प्राप्त हो जाएंगे।

  • State Bank of India (SBI)
  • Central Bank of India
  • Bank of India
  • HDFC Bank
  • ICICI Bank
    Bank of Maharashtra
  • Uco bank
  • Punjab and Sindh Bank
  • Indian Overseas Bank
  • bank of Baroda
  • axis bank
  • union bank of India

Atal Pension Yojana(APY) Notification dated 16th October 2015 

नीचे दिये गये बॉक्स में दी गयी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको Atal Pension Yojana पर क्लिक करें।

APY Subscriber Brochure  |  Atal Pension Yojana Training Manual
English  Hindi/English Malayalam Urdu
 Telugu Gujarati Odiya APY Scheme Details
Assamese Kannada Punjabi  Contribution Chart
Bengali Marathi Tamil  APY Presentation

भारत सरकार द्वारा देश के अलग अलग राज्यों में बोली जाने वाली भाषाओँ के रूप अटल पेंशन फॉर्म पीडीएफ प्रदान किये हैं। यदि आपको निम्न प्रकार गयी किसी भी भाषा में Atal Pension Yojana PDF Form की आवश्यकता हो तो हमें नीचे कमेंट में बतायें आपको जल्द ही आपकी भाषा में पेंशन योजना का फॉर्म प्रदान करा देंगे।

  1. Atal Pension Yojana (APY) Application Form in Hindi 
  2. APY Application Form PDF in Kannada 
  3. Atal Pension Yojana Form in Marathi 
  4. APY Application Form in Odia 
  5. Atal Pension Yojana Form in Tamil 
  6. APY Application Form in Gujarati 
  7. Atal Pension Yojana Form in Bengali 
  8. APY Form in Telugu  
  9. Atal Pension Form Download in English

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top