(BSY) Balika Samridhi Yojana Application Form in Hindi PDF

भारत सरकार द्वारा समय समय पर बालिकाओं के लिए अनेक प्रकार की योजनायें संचालित की जाती हैं। जिसके माध्यम से समाजिक, आर्थिक रूप से गरीब, कमजोर वर्ग की बालिकाओं का जीवन स्तर उठाने के लिए, भारत सरकार द्वारा वर्ष 1997 में बालिका समृद्धि योजना (Balika Samridhi Yojana) महिला और बाल विकास मंत्रालय (Ministry of Women and Child Development) द्वारा शुरू की गई थी। जिसका मुख्य उद्देश्य बालिकाओं के जन्म और शिक्षा का स्तर बढ़ाना था। इस लेख के माध्यम से हम आपको बालिका समृद्धि योजना की जानकारी प्रदान करें। जिसके लिए आप हमारे साथ अंत तक बने रहें।

Balika Samridhi Yojana Form PDF

लेख प्रकार बालिका समृद्धि योजना फॉर्म
भाषा हिंदी
लाभार्थी बालिका
उद्देश्य बालिका प्रोत्साहन
संबंधित विभाग महिला एवं बल विकास विभाग
वेबसाइट Click Here
 Balika Samridhi Yojana Form PDF Download Here

BSY (बालिका समृद्धि योजना) के तहत केंद्र सरकार द्वारा बालिका के प्रसव पर 500 रुपए की राशि प्रदान की जाती है। तथा शिक्षा के लिए कक्षा 1 से 10 की पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति (Balika Samridhi Scholarship Yojana) प्रदान की जाती है। बालिका योजना का लाभ एक परिवार की दो लड़कियों तक दिया जाता है। जो गरीब बीपीएल परिवार की हों। जिसकी राशि बालिका को 18 वर्ष होने पर प्रदान की जाती है। आवेदन पत्र बालिका समृद्धि योजना फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड करने, दस्तावेज, पात्रता, Balika Samridhi Yojana आदि की जानकारी के लिए हमारे लेख को अंत तक पढ़ें।

बालिका समृद्धि योजना छात्रवृत्ति के तहत लाभ राशि:

योजना के तहत बालिकाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। जिससे यह राशि अलग अलग किस्तों के रूप में होती है। जिसकी लिस्ट हम आपको निम्न प्रकार से प्रदान करेंगे।

Class Scholarship Amount
 Class 1 to 3 300 ₹ per year
 4 Class 500 ₹ per year
Class 5 600 ₹ per year
6th to 7th 700 ₹ per year
 8th class 800 ₹ per year
 9th to 10th class 1000 ₹ per year

 Documents for Balika Samridhi Yojana –

  • Aadhar Card
  • Ration card
  • Birth certificate
  • Parent id
  • residence certificate
  • income certificate
  • Bank passbook details
  • Passport size photograph
  • mobile number

Balika Samridhi Yojana Apply

बालिका समृद्धि योजना आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी प्रकार की आवश्यक जानकारियों को दर्ज करना होगा। साथ ही सभी प्रकार के आवश्यक दतावेज संलग्न करने होंगे। तथा अपने नजदीकी आंगनबाड़ी या अपने जिले के हेल्थ फंक्शनअरी में जाना होगा। यहाँ आप ऑनलाइन माध्यम से भी आवेदन पत्र जमा करा सकते हैं।

Eligibility For Balika Samridhi Yojana

बालिका के लिए भारत सरकार द्वारा आवेदन करने हेतु विशेष पात्रता रखी गयी है। यह पात्रता निम्न प्रकार से है –

  1. योजना का लाभ बालिका को ही दिया जायेगा, जो मूल रूप से भारतीय हो।
  2. एक परिवार की दो बालिकाएं ही योजना का लाभ ले सकती हैं।
  3. आवेदन परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले हो।
  4. बालिका समृद्धि योजना के तहत 15 अगस्त 1997 को या उसके बाद जन्मी बालिका
    को योजना का लाभ दिया जायेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top