CBSE Provisional Certificate Form PDF

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई ) से मान्यता प्राप्त स्कूलों के छात्रों को अब अपने ने डुप्लीकेट माइग्रेशन सर्टिफिकेट मार्कशीट (Duplicate Migration Certificate Marksheet) आसानी से प्राप्त हो जाएगी। सीबीएसई बोर्ड ने नई शिक्षा निति के अनुसार अब अपने क्षेत्रीय कार्यालय में ही मिल जायेगा। जिसके लिए पहले दिल्ली या इलाहबाद जाना पड़ता था। यह सुविधा देश भर के सीबीएसई स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए लागू की गई है।

CBSC DUPLICATE MIGRATION CERTIFICATE MARKSHEET FORM PDF DOWNLOAD

CBSE Provisional certificate Form PDF

 माइग्रेशन डुप्लीकेट मार्कशीट सर्टिफिकेट के लिए फीस – (Duplicate Qualifying Certificate)

TIME Fee 
पास होने के पांच साल तक   250 रुपए
 5-10 से साल के बीच   500 रुपए
 10-20 से साल के बीच  1000 रुपए
 20 साल से अधिक समय पर   2000 रुपए
 माइग्रेशन सर्टिफिकेट का डुप्लीकेट प्रमाण पत्र  250 रुपए
 जन्म प्रमाण पत्र सर्टिफिकेट  250 रुपए
 प्रोविजनल सर्टिफिकेट   200 रुपए
 तत्काल डुप्लीकेट सर्टिफिकेट  500 रुपए
मार्कशीट या सर्टिफिकेट पर जन्मतिथि, नाम में सुधार   1000 रुपए

डुप्लीकेट माइग्रेशन सर्टिफिकेट मार्कशीट के लिए आवेदक को अपने सीबीएसई के क्षेत्रीय कार्यालय में जाकर बदलाव करना, शुल्क भुगतान, परीक्षा केंद्रों में बदलाव, 10वीं और 12वीं में सीधे नामांकन, मूल्यांकन संबंधित काम, सर्टिफिकेट में त्रुटि सुधार का काम, उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी, मूल्यांकन में मार्कोस वेरिफिकेशन आदि काम करना होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top