CG Naunihal Scholarship Form PDF| नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना 2024

छत्तीसगढ़ सरकार अपने राज्य के छात्रों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन करने के लिए अनेक प्रकार की योजनाओं को शुरू करती है। जिससे राज्य के बच्चे अशिक्षित न रहें, और वे उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। Naunihal Chatravriti CG के तहत उन बच्चों को स्कॉलरशिप दी जाती है। जिनके माता या पिता का नाम श्रम विभाग में नाम पंजीकृत हो, और उनके पास श्रम कार्ड हो। इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि, माता पिता की आर्थिक स्थिति खराब होने या कमजोर होने के कारण बहुत से माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज पता हैं।

CG Naunihal Chatravrit के अंतर्गत कक्षा 1से स्नातकोत्तर तक की पढ़ाई के लिए 500 रुपए से 5000 रूपए तक की वार्षिक छात्रवृति (Scholarship) दी है। यह छात्रवृत्ति भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार श्रम विभाग छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा दी जाती है। जिसके लिए श्रमिक परिवार के दो बच्चे ही आवेदन कर सकते हैं।

Chhattisgarh Naunihal Scholarship Form PDF

लेख  CG Naunihal Chatravrit Form
 भाष   हिंदी
 लाभार्थी   श्रमिक बच्चे
 लाभ   500 से 50000 तक की छात्रवृत्ति
 उद्देश्य   शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन
 Official website Click Here
नौनिहाल स्कालरशिप Form PDF Download

आवश्यक दस्तावेज (Required Documents)

  • श्रमिक कार्ड (Shramik Card)
  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  • निवास प्रमाण पत्र (CG Residence Certificate)
  • शिक्षा प्रमाण पत्र (Education Certificate)
  • आवेदन फॉर्म (Application) ।
  • बैंक पास बुक (Bank Pass Boo)
  • पासपोस्ट साइज फोटो (Passpost Size Photo)

पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria)

नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए पात्र छात्र के पास निम्न लिखित पात्रताओं का होना होना आवश्यक है –

  • श्रमिक कार्ड – आवेदक छात्र को अपने माता या पिता का Shramik Card या श्रमिक का पंजीयन प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • आधार कार्ड – Naunihal Scholarship Cg के लिए छात्र का Aadhar Card होना आवश्यक है।
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र – Chhattisgarh Naunihal Scholarship के लिए आवेदक के पास CG Residence Certificate होना अनिवार्य है।
  • शिक्षा प्रमाण पत्र – CG Chatravrit का लाभ उन के लिए आवेदक को शिक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
  • दो बच्चा छात्रवृति – या योजना का लाभ श्रमिक के दो बच्चों को दिया जायेगा।
  • एक योजना एक लाभ – राज्य या केंद्र सरकार द्वारा शिक्षा के लिए दी जाने छात्रवृत्ति योजना में से एक ही योजना का लाभ उठा सकते हैं।

छत्तीसगढ़ नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना फॉर्म डाउनलोड

यदि आप Chhattisgarh Naunihal Scholarship के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ श्रम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां आपके सामने इसका होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको “छत्तीसगढ़ नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना आवेदन फॉर्म “ के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • या आप फॉर्म डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं।

DOWNLOAD CHHATTISGARH NAUNIHAL SCHOLARSHIP SCHEME APPLICATION FORM

  • फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यान से भरना होगा।
  • इसके बाद मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म के साथ संलग्न करें। और संबंधित विभाग के कार्यलय में जमा कर दें।
  • इसके बाद संबंधित अधिकारियों द्वारा आपके आवेदन की जाँच की जाएगी। जाँच के बाद आपको छत्तीसगढ़ नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना का लाभ दिया जायेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top