Chhattisgarh Mukhyamantri Samajik Suraksha Pension Yojana Application Form PDF छतीसगढ़ सरकार अपने राज्य के नागरिकों को मुख्यमंत्री पेंशन योजना के तहत व्रद्धावस्था पेंशन प्रदान करती है। CG vridha Pension के अंतर्गत वे वृद्धजन आते हैं जिनकी आयु सीमा 60 वर्ष से अधिक हो गयी हो। और उनके पास कोई आय का साधन नहीं हो जिससे वे अपना जीवन यापन कर सकें। इस लिए छत्तीसगढ़ सरकार के समाज कल्याण विभाग की और से चलाये जा रहे, सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत ”मुख्यमंत्री पेंशन योजना (CG Samajik Suraksha Pension Yojana )” को शुरू किया गया। Chhattisgarh Old Age Pension Yojana से जुडी जानकारी जैसे Payment Status, Pension List , सीजी बुढ़ापा पेंशन योजना दस्तवेज, Application Form PDF, पात्रता, आदि। की विस्तापूर्वक जानकारी के लिए हमारे लेख के साथ अंत तक बने रहें।
Chhattisgarh Old Age Pension Application Form PDF
आर्टिकल | विधवा पेंशन योजना |
भाषा | हिंदी |
लाभार्थी | राज्य के बुजुर्ग नागरिक |
उद्देश्य | आर्थिक सहायता करना |
सीजी वृद्धा पेंशन राशि | 350-650 रुपए प्रति माह |
संबंधित विभाग | समाज कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
CG Vridha Pension Form | PDF Download |
Documents Required
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री वृद्धावस्था पेंशन योजना फॉर्म भरने के लिए आवेदक कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। जिनके आधार पर आवेदन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होगी। उन सभी आवश्यक दस्तावेजों की सूची निम्न प्रकार से है –
- Passport size photo
- Aadhaar Card
- Address Proof
- Income Certificate
- Age Certificate
- Bank Account Passbook
- Mobile Number
- Application form Old Age Pension CG
CG Vridha Pension List
छत्तीसगढ़ वृद्धावस्था पेंशन राशि लिस्ट देखने के लिए, आपको निम्न तालिका को देखना होगा। जोकि आयु सीमा और राशी के आधार पर बनायी गयी है। सीजी बुढ़ापा पेंशन योजना की धनराशि आयु समाज कल्याण विभाग द्वारा लाभार्थी के बैंक खातों में DBT के माध्यम से भेजे जाते हैं।
Age | Amount |
60 to 79 years of age | Rs 350 per month |
80 years of age | Rs 650 per month |
Application Process
छत्तीसगढ़ वृद्धावस्था पेंशन योजना आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन (CG Vridha Pension Apply) – आवेदक को आवेदन हेतु सभी प्रकार के आवश्यक दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करना होगा। तथा आवेदन पत्र में पूछी गयी सभी प्रकार की जानकारियों को स्पष्ट रूप से भरना होगा। और अपने ग्राम पंचायत, ब्लॉक या जिला मुख्यालय के समाज कल्याण विभाग में जमा।
वृद्धावस्था पेंशन योजना छत्तीसगढ़ पात्रता मापदंड –
कग वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए आवेदक व्यक्ति के पास निम्नलिखित Eligibility Criteria का होना आवश्यक है। जिसके आधार पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय छत्तीसगढ़ वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ दिया जा सके। (छत्तीसगढ़ पेंशन नियम वृद्धावस्था)
- CG Vridha Pension Yojana का लाभ राज्य के मूल निवासी को मिलेगा।
- आवेदक व्यक्ति की आयु सीमा 60 वर्ष या अधिक हो।
- old age pension CG का लाभ उसी व्यक्ति को मिलेगा, जिसकी अन्य प्रकार की कोई पेंशन नहीं होगी।
- आवेदनकर्त्ता व्यक्ति गरीब परिवार से सबंध रखता हो।
- BPL परिवार के वृद्ध सदस्य को samajik suraksha pension yojana cg भी मिलेगा।
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना छत्तीसगढ़ के लिए, आवेदनकर्त्ता के परिवार की वर्षिक आय 2 लाख से कम होनी चाहिए।
Helpline Number
हेल्पलाइन नंबर समाज कल्याण विभाग वृद्धावस्था पेंशन योजना छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Old Age Pension Helpline Number) Phone no – 0771-425780, 0771-4013758
E-mail – dpsw[dot]cg[at]gov[dot]in | dpsw[dot]cg[at]gmail[dot]com