DDA Housing Scheme 2024 Brochure Download | दिल्ली डीडीए हाउसिंग स्कीम ब्रोशर PDF

दिल्ली सरकार ने डीडीए हाउसिंग स्कीम 2024 शरू कर दी है। जिसके लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण ने 1,300 फ्लैट तैयार कर दिये हैं। जिनकी कीमत अलग – अलग भागों में रखी गयी है। यदि आप DDA Housing Scheme के लिए dda.org.in पर आवेदन फॉर्म जमा करा सकते हैं। दिल्ली आवास योजना के तहत मिलने वाले फ्लैट सरकार द्वारा द्वारका, जसोला, मंगलापुरी, वसंत कुंज और रोहिणी में दिये जायेंगे। DDA Housing Scheme online registration के लिए तथा डीडीए हाउसिंग 2024 ब्रोशर डाउनलोड PDF करने के लिए आप हमारे लेख के साथ बने रहें।

DDA Housing Scheme 2024 Brochure PDF Download

PDF Name DDA Housing Scheme 2024 Brochure
योजना का नाम दिल्ली विकास प्राधिकरण आवास योजना
भाषा हिंदी, इंग्लिश
वर्ष 2024
शरू की दिल्ली सरकार ने
लाभार्थी दिल्ली में रहने वाले नागरिकों
Development Authority  दिल्ली विकास प्राधिकरण
DDA Housing Scheme Registration Date 2 जनवरी 2024
 डीडीए हाउसिंग स्कीम अप्लाई   ऑनलाइन मोड
कुल फ्लैट   1210
 फ्लैट क्षेत्र जसोला, वसंत कुंज, द्वारका-मुगल पुरी में
 आवंटन प्रक्रिया  ड्रा के माध्यम से
 आधिकारिक वेबसाइट   www.dda.org.in
DDA Housing Scheme 2024 Brochure PDF Click Here 

दिल्ली आवास योजना 2024 – भारत सरकार तथा दिल्ली सरकार द्वारा अलग – अलग प्रकार की आवास योजनाओं को आर्थिक आधार पर संचालित किया जाता है। जिसमें से विशेष आय वर्ग वालों के लिए, दिल्ली विकास प्राधिकरण के तहत घर बनाये जा रहें। वहीं दूसरी ओर जिन लोगों के पास घर नहीं या जो आर्थिक रूप से गरीब हैं उनको सरकार द्वारा घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

Flat Price, Size DDA Housing Scheme fees 

दिल्ली विकास प्राधिकरण आवास योजना तहत मिलने वाले फ्लैटों की आवेदन फीस निम्न रूप से दी गयी तालिका में है –

Category Application Fee
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग   25,000 रुपए
निम्न आय वर्ग   1,00,000 रुपए
मध्यम आय वर्ग और उच्च आय वर्ग    2,00,000 रुपए
1 BHK के लिए   15,000 रुपए

Flat Price, Size –

दिल्ली विकास प्राधिकरण आवास योजना के तहत मिलने वाले घरों की कीमत साइज तय कर दी है। जिसके लिए तीन वर्गों में बाँटा गया है –

वर्ग फ्लैट साइज कीमत
निम्न आय सीमा  1 BHK 15000 Regsitration
मध्य आय सीमा 120-130 वर्ग फुट   1.2 करोड़
उच्च आय वर्ग 150-170 वर्ग फुट  2 करोड़

Required Documents

दिल्ली आवास योजना आवेदन फॉर्म (डीडीए हाउसिंग स्कीम) भरने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट निम्न रूप से दी गयी है –

  • Aadhar Card
  • Pan Card
  • mobile number
  • Housing certificate
  • Passport Size Photo

Important Date DDA Housing Scheme 2024

Registration Announced soon
Last date for registration Announced soon
Last date for payment of application fee Announced soon
Draw date will be started soon
Last date for refund of funds to successful candidates 30 days after unsuccessful draw
Allotment date announced soon
Allotment  after first payment

Registered Banks List –

दिल्ली सरकार ने आवास आवंटन के तहत कुछ राष्ट्रीयकृत बैंकों को पंजीकृत किया है। जिसके माध्यम से आवेदक डीडीए हाउसिंग स्कीम आवेदन शुल्क चालान नंबर का उपयोग करके ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। डीडीए हाउसिंग स्कीम 2024 में पंजीकृत बैंकों की सूची इस प्रकार है –

  1. ICICI Bank
  2. HDFC Bank
  3. Central Bank of India
  4. State Bank of India
  5. IDBI Bank
  6. YES Bank
  7. Indusland
  8. Kotak Mahindra

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *