Delhi Domestic Servant Verification Form PDF

दिल्ली-एनसीआर में बहुत से लोग आपने घरो में नौकर व किराये दार रखते है। परन्तु उनका पुलिस वेरिफिकेशन नहीं करवाते। ऐसे में यह स्तिथि दिल्ली जैसे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की सुरक्षा में बहुत बड़ा खतरा है, इसलिए पुलिस वेरिफिकेशन न होने के कारण दिल्ली में अधिकतर आपराधिक घटनाये बढ़ रही है। अधिकतर आपराधिक मामलो में अपराधियों का पुलिस वेरीफिकेशन न होने के कारन कोई पता नहीं चल पता , इसलिए मकान मालिकों को घर में नौकर या किराये दार रखने से पहले एक बार पुलिस वेरीफिकेशन जरूर करवाना चाहिए।

दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र होने के कारण हमेशा आतंकियों के निशाने पर रहती है, इसलिए अपने मकान में किरायेदार व नौकर रखना से पहले उनका पुलिस वेरीफिकेशन करना बहुत जरुरी है, तथा साथ -साथ में राज्य की सुरक्षा के लिए भी बहुत आवश्यक है। वेरीफिकेशन को लेकर जितनी जिम्मेदारी पुलिस की है, आम लोगों की जिम्मेदारी भी उससे कम नहीं है.इसलिए किरायेदार व नौकर रखने से पहले वेरीफिकेशन करना बहुत जरुरी है। सुरक्षा के साथ में यह आपकी नागरिक जिम्मेदारी भी बनती है। ऐसा करने से आप अपने साथ-साथ समाज को भी सुरक्षित करते है।

दिल्ली घरेलू नौकर / कर्मचारी सत्यापन फॉर्म PDF डाउनलोड

आर्टिकल Delhi Domestic Servant Verification Form PDF
विभाग Delhi Police
लाभ Security related
लाभर्थी State resident
आधिकारिक वेबसाइट Click Here
Delhi Domestic Servant Verification  Form PDF

 Domestic Servant / Employee Verification Form PDF

Application Process

  1. लोगो को वेरीफिकेशन का काम अपने स्तर पर खुद करना होता है।
  2. आपने स्तर पर ही नौकर या किरायेदार की अधिक से अधिक जानकारी जुटा कर इकट्ठा करने कोशिश करे।
  3. वेरीफिकेशन के लिए आवेदन फॉर्म को भर कर आप नजदीकी के थाने में जमा करवाए।
  4. उसके बाद पुलिस आपने लेवल पर जाँच कर वेरीफिकेशन करती है।

Documents Required 

आवेदन फॉर्म भर कर उसके साथ निम्नलिखित दस्तावेज संलग्र करें –

  1. आधार कार्ड
  2. पते विवरण
  3. किरायेदार/नौकर का विवरण
  4. आधार कार्ड
  5. स्थाई पते का विवरण
  6. मोबाइल नम्बर
  7. फोटो

Note- दिल्ली सरकार से जुडी हुई योजनाओ के पीडीएफ फॉर्म की जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे। हम अपनी वेबसाइट के माध्यम से आपको सरकारी योजनाओ से जुड़े पीडीएफ फॉर्म की जानकारी प्रदान करते रहेंगे।धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top