Rajasthan Gramin Olympic Khel Form PDF in Hindi

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल फॉर्म की जानकारी प्रदान करेंगे, आपको बता दें की राजस्थान खेल विभाग ने राज्य में ग्रामीण इलाकों में होनहार खिलाड़ियों की तलाश के लिए Rajasthan Gramin Olympic Khel शुरू किया है। यदि आप भी इस ग्रामीण ओलंपिक खेल में हिस्सा लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपना पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण के लिए आपको Rajasthan Gramin Olympic Khel Form PDF भरकर जमा करना होगा।

Rajasthan Gramin Olympic Khel Form PDF in Hindi

आर्टिकल/पीडीएफ ग्रामीण ओलंपिक खेल फॉर्म पीडीएफ
राज्य राजस्थान
लाभार्थी सभी ग्रामीण खिलाडी
आधिकारिक वेबसाइट rssc.in
Rajasthan Gramin Olympic Khel Offline Form PDF Download Here 

जैसा की हमने आपको बताया राजस्थान राज्य में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की खोज के लिए राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों की शुरुआत की गयी है। यह ग्रामीण ओलंपिक खेल नवंबर में शुरू किये जायेंगे। इस ओलंपिक खेल में सभी गांव के खिलाड़ी भाग ले पाएंगे। इसमें ग्राम पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर, जिला स्तर एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 6 खेलों में आयोजित की जाएगी। जिसमें कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल व हॉकी खेल में बालक बालिका एवं खो खो में बालिका व शूटिंग वॉलीबॉल में बालक वर्ग में आयोजित की जाएगी।

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल रजिस्ट्रेशन फॉर्म

ग्रामीण ओलम्पिक खेलो की संख्या

विवरण संख्या अनुमानित प्रतिभागियों की संख्या
ग्राम पंचायत 11341 50 Lakh
ब्लॉक 352 12 Lakh
जिला 33 39000
राज्य 1 3600

आयोजित होने वाले खेल एवं खिलाड़ियों की संख्या

खेल का नाम बालक बालिका
कबड्डी 12 12
शूटिंग, बालीबॉल 8 0
टेनिसबॉल 14 14
खो खो 0 12
वॉलीबॉल 8 8
हॉकी 12 12
Total 54 58

प्रतियोगिता की संरचना

प्रतियोगिया का नाम प्रतियोगिता की प्रस्तावित तिथि अवधि
ग्राम पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं माह नवंबर 2024 में प्रस्तावित 2
ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं ग्राम पंचायत स्तर पर माह नवंबर 2024 4
जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं माह दिसंबर 2024 2
राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं दिसंबर 2024 4

राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक 2024 आयोजन समिति का गठन

ग्राम पंचायत ब्लॉक जिला
सरपंच सबंधित ग्राम पंचायत -संयोजक उपखण्ड अधिकारी सबंधित पंचायत समिति -संयोजक सबंधित जिला कलक्टर -संयोजक
प्रधानाचार्य राजकीय विद्यालय -सदस्य प्रधान, सबंधित ब्लॉक, पंचायत समिति -सदस्य सबंधित जिला पुलिस अधीक्षक -सदस्य
ग्राम सचिव, सबंधित ग्राम पंचायत -सदस्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी -सदस्य खेल अधिकारी सबंधित जिला -सदस्य
पटवारी सबंधित ग्राम पंचायत -सदस्य सबंधित जिला खेल अधिकारी का प्रतिनिधि -सदस्य जिला शिक्षा अधिकारी -सदस्य
शारीरिक शिक्षक -सदस्य शारीरिक शिक्षक -सदस्य सबंधित जिला खेल संघो के प्रतिनिधि -सदस्य
शारीरिक शिक्षक -सदस्य
खेल प्रशिक्षक -सदस्य

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top