हरियाणा परिवार पहचान पत्र फॉर्म PDF : PPP Form Download

हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों को Parivar Pehchan Patra दिया जाता है। जिससे राज्य के परिवारों वालों का डाटा एकत्र किया जा सके, और भविष्य में लोगों के लिए कल्याणकारी योजना शुरू की जा सकें। हरियाणा परिवार पहचान पत्र एक सरकारी आवश्यक दस्तावेज है, जो कई प्रकार की योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठाने लिए चाहिए होता है। इस पर प्रमाण पत्र में परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी होती है। जैसे- नाम, पता, जन्म तिथि, आधार कार्ड नंबर, लिंग, माता-पिता नाम, आयु, परिवार के मुखिया के साथ संबंध।

Download Haryana Parivar Pehchan Patra Form PDF

लेख Haryana Parivar Pehchan Patra  
 भाषा   हिन्दी
 संबंधित विभाग   राजस्व विभाग
 लाभार्थी   राज्य का निवासी
 लाभ   योजना बनाने के लिए
 Official Website   meraparivar.haryana.gov.in
 Form PDF  Download 

Online Registration Process Family Data Form Online Apply (PPP Form) करने के लिए हरियाणा सरकार ने mera parivar haryana gov in (ppp portal haryana) लॉन्च किया है। इस पोर्टल के माध्यम से भी new family registration online किया जा सकता है। या आप अपने नजदीकी अटल सेवा केंद्र, CSC Center, अंत्योदय सेवा केंद्र से भी Parivar Pehchan Patra Online Application Form भर सकते हैं|

हरियाणा परिवार पहचान पत्र आवेदन प्रक्रिया

यदि आप Haryana Parivar Pehchan Patra के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको अपने क्षेत्र के एसडीएम कार्यालय, तहसील, ब्लॉक कार्यालय, स्कूलों, राशन डिपो, गैस एजेंसियों आदि में जाकर परिवार पहचान पत्र का फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से भी आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।

Download Haryana Parivar Pehchan Patra Application Form PDF

  • फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें पूछी गयी सभी जानकारी जैसे – नाम ,पता ,आधार नंबर आदि सही से भरनी होगी।
  • इसके बाद मांगे गए सभी दस्तावेज फॉर्म के साथ संलग्न करने होंगे।
  • दस्तावेज जोड़ने के बाद आपको पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को उसी कार्यलय में जमा करना होगा जंहा से अपन फॉर्म प्राप्त किया था।
  • इसके बाद संबंधित अधिकारीयों द्वारा अपेक आवेदन की जाँच कर आपका परिवार पहचान पत्र जारी किया जायेगा।

NOTE- हरियाणा परिवार पहचान पत्र आवेदन फॉर्म (New Family Registration Form PDF) से जुडी जानकारी के लिए तथा अन्य प्रकार के पीडीएफ फॉर्म के लिए हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top