Jammu and Kashmir Ladli Beti Form PDF

जम्मू कश्मीर सरकार द्वारा बेटियों के लिए अनेक प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं को शुरू किया गया है। जिसमें से लाड़ली बेटी योजना (Ladli Beti Scheme) एक है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य लिंग अनुपात, बालिका प्रोत्साहन, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्तर को बढ़ाना है। तथा समाजिक स्तर पर महिला या लड़कियों का भेद भाव बाल विवाह को समाप्त करना है। ताकि समाज में समानता बनी रहे। लड़कियों को सामजिक बोझ न माना जाय। J&k Ladli Beti Scheme के तहत 1 अप्रैल 2015 के बाद पैदा हुई बालिकाओं को दिया जायेगा। jk Social Welfare ladli Beti Scheme Documents Required List, Eligibility, Benefits, Total Amount Application Form PDF की जानकारी हेतु हमारे लेख के साथ अंत तक बने रहें।

J&K Ladli Beti Scheme Form PDF

Scheme Name   Ladli Beti Yojana Jammu And Kashmir
Language  Hindi, English
Beneficiary   Girls
Benefits   Financial Assistance
Application Process   Online Registration
Ladli Beti Scheme Total Amount   Rs. 168000/-
Related Dept   Social welfare Dept j&k govt
J&K Kashmir Ladli Beti Yojana Form   Ladli Beti Form PDF  
 Official Website   Jammu and Kashmir Ladli Beti

Documents Required 

  • Ladli Beti scheme application form.
  • KYC Norms of Parent / Guardian.
  • sanction letter from Child Development Project Officer
  • bank passbook
  • Aadhar Card
  • residence certificate

पात्रता मानदंड

  • बालिका 01/04/2015 के बाद जन्म लेने वाली बालिका।
  • योजना का लाभ जम्मू कश्मीर के सभी जिलों में रहने वाले नागरिकोंको दिया जायेगा।
  • पात्र आवेदक के पास बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र हो।
  • बालिका के परिवार की कुल वार्षिक आय 75000 रुपये से कम होनी चाहिए।

Jammu and Kashmir Ladli Beti Form Download

लाड़ली बेटी योजना आवेदन करने के लिए आपको अपने समाज कल्याण विभाग के मुख्यालय में जाना होगा। जहां आपको आवेदन फॉर्म भी प्रदान किया जायेगा।

लाड़ली बेटी योजना के तहत जम्मू कश्मीर सरकार द्वारा प्रतिमाह लड़कियों के नाम पर 1हजार रुपए की धन राशि जमा की जाएगी। जिसकी 85 किस्तें लड़की के नाम पर जमा होंगी। लाड़ली बेटी योजना का लाभ लड़की को 85 किस्त पूरी होने पर या 21 वर्ष की आयु पूरी होने पर दिया जायेगा। योजना का लाभ उन परिवार की लड़कियों को मिलेगा। जिनकी वार्षिक आय 75000 रुपए से कम हो। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top