किसान विकास पत्र आवेदन फॉर्म : Kisan Vikas Patra Yojana Form PDF

भारत सरकार किसानों के लिए कई प्रकार की योजनाओं को शुरू करती है। ऐसी प्रकार किसानों के भविष्य को देखते हुए। भारत सरकार ने Kisan Vikas Patra Yojana शुरू कर रखी है। इस योजना में किसान अपनी बचत को बैंक या डाक घर ( post office) में एक समय सीमा के लिए जमा करता है। जो कुछ समय के अंतराल के बाद किसान को दोगुनी रूप में मिलती है।

किसान विकास पत्र के लिए हमें पहले पोस्ट ऑफिस में जाकर KVPY (Kisan Vikas Patra Scheme) का फॉर्म भरना होता है। जिसके बाद हमें बैंक द्वारा जमा की गयी राशि का एक प्रमाण पत्र मिलता है। जिसमें पैसे जमा करने की तारीख, रुपए मिलने की तारिक, जिस व्यक्ति के नाम का पैसे जमा हों उसका नाम, पैसों की राशि लिखी होती है।

किसान विकास पत्र योजना फॉर्म डाउनलोड

Kisan Vikas Purchase Patra Scheme Form Download
 आर्टिकल   किसान विकास खरीद पत्र
 लेख   हिंदी
 लाभार्थी   किसान
 विभाग   वित्त विभाग
 Official Website   Click Here
 Application Form PDF Click Here

KVP किसान विकास पत्र 1000, 5000, 10000 और 50000 रुपये का डिपॉजिट करा सकतें हैं।जो तीन प्रकार से किया जा सकता है। एकल किसान विका सपत्र, ज्वाइंट-ए टाइप किसान विकास पत्र, ज्वाइंट-बी टाइप किसान विकासपत्र इन तीनों में से किसान किसी भी प्रकार से डाक घर में डिपॉजिट है। KVP (किसान विकास पत्र) की वर्तमान ब्याज दर 8.70% है। जो 100 महीने के पश्चात आपके किसान विकास पत्र में इन्वेस्ट की गई धनराशि दोगुनी हो जाएगी। यदि आप अपना किसान विकास पत्र किसी अन्य व्यक्ति को भी ट्रांसफर कर सकते हैं।

Kisan Vikas Patra Yojana में लाभ उठाने के लिए आवेदक को साथ आधारकार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, मतदाता पहचान पत्र, घर पता जैसे अन्य आवश्यक दस्तावेजों पोस्ट ऑफिस में करना होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top