Manav Sampada Form PDF Download

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी या गैर सरकारी विभाग शिक्षा विभाग तथा अन्य विभाग द्वारा आपातकालीन अवकाश (छुट्टी) के लिए एक ही आवेदन पत्र की प्रक्रिया शुरू कर दी है। UP Manav Sampada Application Form में आवेदक कर्मचारी को अवकाश हेतु जानकारी दर्ज करनी होती है जैसे- नाम, जन्म तिथि, लिंग, कर्मचारी प्रकार, विभाग, वर्तमान तैनाती विवरण इत्यादि।

मानव सम्पदा फॉर्म PDF

भाषा हिंदी
लाभार्थी शिक्षक और गैर-शिक्षण कर्मचारी
सम्बंधित विभाग HRMS
 आधिकारिक वेबसाइट Click Here
मानव सम्पदा फॉर्म PDF Download Here

छुट्टी के लिए आवेदन करें

बेसिक शिक्षा परिषद (बेसिक शिक्षा विभाग) की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, अब प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक, प्रधानाध्यापक, शिक्षा मित्र और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को अपनी छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

मानव सम्पदा के माध्यम से आवेदन करने के बाद ही शिक्षक की छुट्टी दी जाएगी। आप निम्नलिखित ऑनलाइन अवकाश (मानव संपदा लॉगिन अप) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  1. Child care leaves CCL
  2. Maternity Leave
  3. Miscarriage leave
  4. Causal Leave CL
  5. Medical Leave ML

UP MANAV SAMPADA CORRECT MANAV SAMPADA FORM

Manav Sampada Form in english

“Manav Sampada” application is a common application tool for personnel management activities like monitoring, planning, recruitment, posting, promotion, transfer, maintenance of service history, etc. It is developed, maintained, and hosted by the NIC UP State Center and is available at http://ehrms.upsdc.gov.in for the use of the government department.

HRMS brought a breakthrough in managing Human resources in Government efficiently and effectively. “Manav Sampada” is not only the solution to manpower planning but its integration with other e-Governance applications extended its ambit to various other Government G2G, G2E, and G2C services.

Frequently Asked Questions (FAQs)

  • Manav Sampada leave app download कैसे करेंगे ?

मानव सम्पदा ऐप डाउनलोड करने के लिए आपको दिये गये लिंक पर क्लिक करना होगा। Manav Sampada App

  • How to correct manav sampada form

मानव सम्पदा कर्मचारी सर्विस बुक किसी भी प्रकार की कमी आती है तो, उसके लिए आपको अपने Technical Support को मेल कर सकते हैं या Nodal Officer से सम्पर्क करें। हमारे आर्टिकल में दिए गए पीडीएफ फॉर्म को डाउनलोड करें .

  • मानव संपदा सत्यापन फॉर्म कैसे भर सकते हैं ?

Manav Sampada Verification Form भरने के लिए आपको नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें , जहाँ आप ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आप खुद ही उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh Manav Sampada Form online भर सकते हो।

  • Service book of Government Employee क्या होती है ?

सरकारी कर्मचारी की सर्विस बुक में कर्मचारी की सभी प्रकार की जानकारी होती है। जिससे यहां आसानी से पता लगता है कि, कर्मचारी ने कब से नौकरी शुरू की तथा नौकरी से पहले कहां से शिक्षा प्राप्त की, सर्विस के दौरान कितने अवकाश लिए वह कहां कहां पर अपनी सेवा प्रदान की इस प्रकार के अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारियां सर्विस बुक के अंतर्गत दर्ज की जाती हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top