नई शिक्षा नीति इन हिंदी 2024 PDF | New Education Policy PDF Download In Hindi

भारत सरकार द्वारा हाल में ही शिक्षा नीति पर बहुत ज्यादा परिवर्तन किया गया है, जिससे देश का शिक्षा स्तर मजबूत किया जा सके। यह New Shiksha Niti 2024 PDF In Hindi इसरो प्रमुख डॉक्टर के कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता में और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक जी के अनुयाई में की गयी। NEP में Law और Medical के Education को शामिल नहीं किया गया है। नई शिक्षा नीति के अंतर्गत 5+3+3+4 का पैटर्न को रखा गया है जो पहले 10+2 वाला था। खास बात यह है कि, अब बच्चों को क्षेत्रीय भाषाओँ का ज्ञान भी दिया जायेगा। ताकि कोई भी बच्चा अपने क्षेत्रीय भाषा से दूर न हो सके। New Education Policy या Rashtriya Shiksha Niti 2021 में अनेक प्रकार के बिंदु हैं, जिनमें से मुख्य बिंदु निम्न प्रकार से हैं।

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2024 PDF

लेख नई शिक्षा नीति पीडीऍफ़ (NEP)
 भाषा हिंदी
 लाभार्थी देश के नागरिक
 लाभ उच्च शिक्षा प्राप्त करना
 उद्देश्य शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करना
 संबंधित विभाग शिक्षा विभाग (MHRD)
 आधिकारिक वेबसाइट Click Here

नई शिक्षा नीति 2020 PDF Download

नई शिक्षा नीति को 5+3+3+4 के रूप में रखा गया है। इस पैटर्न को सरकारी तथा गैरसरकारी (private) स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए है। जिसमें 12 साल की स्कूली शिक्षा तथा 3 साल की प्री स्कूली शिक्षा शिक्षा दी जाएगी। इसके लिए सरकार ने चार चरण रखें हैं जो निम्न प्रकार से हैं:

  1. Foundation stage (फाउंडेशन स्टेज) –इस में 3 से 8 साल (कक्षा 1 तथा 2) तक के बच्चों को शामिल किया जायेगा। जिसमें 3 साल की प्री स्कूल शिक्षा तथा 2 साल की स्कूली शिक्षा शामिल होगी। Foundation stage के तहत बच्चों को भाषा कौशल और शिक्षण के विकास का जान दिया जायेगा।
  2. Preparatory stage (प्रिप्रेटरी स्टेज) – प्रिप्रट्री स्टेज में बच्चों को क्षेत्रीय भाषा में पढ़ाया जाएगा। इसके अंतर्गत कक्षा 3 से कक्षा 5 (8 साल से लेकर 11 साल) तक के बच्चे आएंगे। जिनको भाषा और संख्यात्मक कौशल में विकास करना शिक्षकों का उद्देश्य रहेगा।
  3. Middle stage (मिडिल स्टेज)- इस स्टेज में बच्चों को कोडिंग, व्यवसायिक परीक्षण, इंटर्नशिप प्रशिक्षण ददिया जायेगा। जोकि कक्षा 6 से 8 तक के बच्चे के लिए होगा।
  4. Secondary stage (सेकेंडरी स्टेज)- इस stage में 9th से 12th तक के बच्चों को शामिल। इस प्रक्रिया की यह कि, बच्चा कोई भी विषय चुन सकता है। जैसे पहले होता था। बच्चे केवल साइंस, कॉमर्स तथा आर्ट्स स्ट्रीम इनमें एक को चुन सकते हैं।

Benefits of new education policy

नई शिक्षा नीति इन हिंदी 2024 – भारत सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति लागू की गई है। जो शिक्षा की दृष्टि से छात्रों के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। इस पॉलिसी में शिक्षा पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया है।

  • भारतीय जीडीपी का 6% हिस्सा न्यू नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP)।
  • नई शिक्षा नीति में देश की सभी प्राचीन भाषाओं को पढ़ने का विकल्प रखा गया है और विदेशी भाषा जैसे इंग्लिश फ्रेंच चाइनीस आदि भाषाओं पढने का विकल्प रखा गया है।
  • 10 th सीबीएसई बोर्ड तथा राज्य सरकार वाली प्रक्रिया को समाप्त कर दिया गया है।
  • शिक्षा को आसान बनाने के लिए सरकार ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल भी किया जाएगा।
  • छात्र को न्यूनतम 3 भाषाओं का ज्ञान होगा।
  • नई शिक्षा नीति में छात्रों को प्रशिक्षण एवं अनुसंधान करने के लिए लैब प्रदान की जाएंगी।
  • Higher Education MPhil Degree खत्म किया जा रहा है।
  • छात्रों को पढ़ाई के साथ प्रशिक्षण पर विशेष रुप से ध्यान दिया जाएगा।
  • New Education Policy 2020 के तहत छात्र कोई भी कोर्स बीच में छोड़कर किसी अन्य कोर्स में दाखिला लेना चाहता है तो वह एक निश्चित समय के पश्चात दूसरे कोर्स में दाखिला ले सकता है।

New Shiksha Niti 2024 PDF Download In Hindi

National Education Policy 2024 Hindi PDF – मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) ने नई शिक्षा नीति (एनईपी) को मंजूरी दे दी है। इस नई एजुकेशन पॉलिसी से स्कूल व कॉलेज स्तर तक शिक्षा प्रणाली में कई बदलाव आएंगे। MHRD की इस नई नीति में स्कूल एजुकेशन से लेकर हायर एजुकेशन तक कई बड़े बदलाव किए गए हैं। उच्च शिक्षा के लिए सिंगल रेगुलेटर रहेगा (लॉ और मेडिकल एजुकेशन को छोड़कर)। साथ ही उच्च शिक्षा में 2035 तक 50 फीसदी GER पहुंचने का लक्ष्य है। ई-पाठ्यक्रम क्षेत्रीय भाषाओं में विकसित किए जाएंगे। वर्चुअल लैब विकसित की जा रही है और एक राष्ट्रीय शैक्षिक टेक्नोलॉजी फोरम (NETF) बनाया जा रहा है।

देश में उच्च शिक्षा के लिए एक ही नियामक (Regulator) होगा, इसमें अप्रूवल और वित्त के लिए अलग-अलग वर्टिकल होंगे। वो नियामक ‘Online Self-disclosure Based Transparent System’ पर काम करेगा। पढ़ाई की रुपरेखा 5+3+3+4 के आधार पर तैयारी की जाएगी। इसमें अंतिम 4 वर्ष 9वीं से 12वीं शामिल हैं। नया कौशल (जैसे कोडिंग) शुरु किया जाएगा। एक्सट्रा कैरिकुलर एक्टिविटीज को मेन कैरिकुलम में शामिल किया जाएगा।

New Education Policy 2024 In Different Languages PDF Download

निम्नलिखित लिंक से पीडीएफ प्रारूप में विभिन्न भाषाओं में नई शिक्षा नीति 2024 डाउनलोड करें:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top