NPS Form PDF | नेशनल पेंशन स्कीम फॉर्म PDF

राष्ट्रीय पेंशन योजना को 10 अक्‍तूबर 2003 से विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) शुरू किया गया। जिस नई पेंशन या NATIONAL PENSION SYSTEM के नाम से भी जानते हैं। National Pension System योजना देश सेवानिवृत्ति नागरिकों आय प्रदान करने के लिए शुरू की गयी थी। जिसके लिए नौकरी के दौरान व्यक्ति के वेतन का कुछ अंश कटा है। जो सेवानिवृत्ति व्यक्ति को नौकरी समाप्त होने के बाद मिलता है। एनपीएस पेंशन राशि (NPS Pension Amount) निवेश की गयी या जमा की गयी। राशि पर निर्भर करता है कि, व्यक्ति को पेंशन का अमाउंट कितना मिलेगा। 2010-11 में अंशदान पेंशन ‘स्‍वावलंबन योजना’ आरंभ की गई। जिसमें अधिकतम अंशदान 12% से 14% तक रखा गया।

NPS Form PDF Download in Hindi

लेख नेशनल पेंशन स्कीम फॉर्म PDF
 भाषा   हिंदी
 लाभार्थी   भारतीय नागरिक
 लाभ  आय का साधन
How To Fill NPS Form Online नेशनल पेंशन सिस्टम फॉर्म
 आधिकारिक वेबसाइट Click Here
 NPS Form PDF Click Here

National Pension Scheme Application Form Online Fill (NPS)

आवश्यक दस्तावेज –

नेशनल पेंशन योजना के लिए भारत सरकार द्वारा कुछ आवश्यक दस्तावेजों की प्राथमिकता रखी गयी है। जो NPS Form में नामांकन कराने के लिए जरूरी हैं –

  • Residence Certificate.
  • Aadhar Card.
  • Birth Certificate.
  • Educational Certificate
  • NSDL – NPS Subscriber Registration Form

नेशनल पेंशन योजना पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria Rashtriya Pension Yojana)

National Pension Scheme (NPS) के लिए आवेदक लाभार्थी व्यक्ति के पास निम्न प्रकार की पात्रता होनी चाहिए।

  • आवेदक लाभार्थी भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक किसी केंद्रीय या राज्य सरकारी का राजकीय कर्मचारी हो सकता।
  • नेशनल पेंशन योजना में निवेश करने के लिए निवेशक की आयु सीमा 18 से 60 साल के बीच होनी चाहिए।
  • राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) की KYC प्रक्रिया के बाद ही व्यक्ति योजना में शामिल हो सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top