Pashu Kisan Credit Card (PKCC) Form PDF

किसानों की आय को दोगुना करने के लिए सरकार ने अनेक प्रकार की योजनाओं को शुरू किया है। जिनमें से एक पशुधन लोन योजना है। Pashudhan Loan Yojana के तहत हरियाणा सरकार किसान भाइयों को गाय, भैंस, मत्स्य पालन, मुर्गी पालन, भेड़-बकरी इत्यादि पशु पालन के लिए लोन प्रदान कर रही है। पशु किसान लोन के लिए पहले किसान को अपना पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना होगा। जिसके बाद ही किसान को हरियाणा पशुधन योजना का लाभ मिलेगा।

Haryana Pashu kisan Credit Card Form PDF

Pashudhan Credit Card Haryana Form PDF
योजना   PKCC Haryana Form Download
 भाषा   हिंदी
 लाभार्थी   किसान
 लाभ   कम ब्याज दर पर लोन
 उद्देश्य   पशु पालन को बढ़ावा देना
Official Website Click Here
Pashu Credit Card Haryana PDF Click Here

Pashu Kisan Credit Card Scheme 

हरियाणा सरकार उन किसानों को पशु पालन के लिए लोन प्रदान कर जिनके पास पशु हैं। और वह और पशु लेना चाहते हैं। जिसके लिए सरकार द्वारा 4% ब्याज दर पर 1 लाख 60 हजार रुपए तक का लोन बिना किसी गारंटी के किसानों को दिया जा रहा है। जिसमें प्रति भैंस 60,249 रुपये का लोन व प्रति गाय के लिए 40,783 रुपये का लोन पशु क्रेडिट कार्ड के तहत दिया जा रहा है।

PRADHAN MANTRI KISAN CREDIT CARD FORM DOWNLOAD PDF (PKCC)

पशुधन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज किसान पशु क्रेडिट कार्ड

  • आधार कार्ड।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।
  • बैंक पास बुक।
  • पैन कार्ड ।
  • पशुधन योजना आवेदन फॉर्म। (पशुधन क्रेडिट कार्ड फॉर्म)
  • हाईपोथिकेशन करार (Hypothecation Agreement)
  • केवाईसी फॉर्म (KYC Form)

पशु किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन करने की प्रक्रिया

यदि आप अपने पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर पशु किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • या आप नीचे दिए गए सीधे लिंक के माध्यम से भी फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।

DOWNLOAD PASHU KISAN CREDIT CARD APPLICATION FORM PDF

  • फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें पूछी गयी सभी जानकारी भरकर, अपने आवश्यक दस्तावेज संलग्न करने होंगे।
  • इसके बाद आपको पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को बैंक में जमा करना होगा।
  • इसके उपरांत एक महीने तक आपका पशु क्रेडिट कार्ड आपके घर आजायेगा।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड के तहत बैंक

  1. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  2. पंजाब नेशनल बैंक
  3. एचडीएफसी बैंक
  4. एक्सिस बैंक
  5. बैंक ऑफ़ बरोदा
  6. आईसीआईसीआई बैंक आदि

Eligibility  

पशुधन योजना के तहत किसान को पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए निम्नलिखित पात्रता मापदंड की आवश्यकता होगी।
पशु किसान क्रेडिट कार्ड हरयाणा आवेदक किसान राज्य का निवासी होना चाहिए।
परिवार का एक सदस्य को ही योजना लाभ उठा सकता है।
आवेदक किसान पहले से बैंक का कर्जदारया दिवालिया नहीं होना चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top