भारत सरकार द्वारा भरतीय नागरिकों (Indian citizens) को विदेश जाने के लिए पासपोर्ट प्रदान किया जाता है। जो व्यक्ति की पहचान का प्रमाण होता है। पासपोर्ट में व्यक्ति का नाम, उपनाम,पता, माता का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, फोटो, व्यक्ति के हस्ताक्षर, व्यक्ति की फोटो, पासपोर्ट नंबर, जैसी अन्य जानकारी होती है। भारतीय पासपोर्ट मुख्य रूप से नीले रंग का होता है। जो 36 या 60 पेज का होता का होता है। जिसकी वैद्यता 10 साल की होती है। लेकिन 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के पासपोर्ट की वैद्यता 5 साल की होती है। जिसके बाद व्यक्ति को अपना Passport Renewal करना पड़ता है।
पासपोर्ट रिन्यूअल व करेक्शन अपडेट रजिस्ट्रेशन फॉर्म PDF
Passport Renewal Correction Update Form PDF | |
आर्टिकल | Passport renew |
भाषा | हिंदी |
लाभार्थी | भारतीय नागरिक |
विशेषता | नवीनीकरण |
Official Website | Click Here |
Download Form PDF | Click Here |
पासपोर्ट रिन्यूअल फीस
- 10 वर्ष की वैधता वाला पासपोर्ट (36 पृष्ठों वाली) 1500 रुपये
- 10 वर्ष की वैधता वाला पासपोर्ट (60 पृष्ठों वाली) 2000 रुपये
- नाबालिग (18 वर्ष से कम) के लिये 5 वर्ष की वैधता या नाबालिग के 18 वर्ष होने तक, जो भी पहले हो, के लिए नया पासपोर्ट की कीमत1000 रुपये
- पासपोर्ट खो जाने, क्षतिग्रस्त होने या चोरी हो जानेपर डुप्लीकेट पासपोर्ट (36 पृष्ठ) जारी कराने के लिए 3000 रुपये
- पासपोर्ट खो जाने, क्षतिग्रस्त होने या चोरी हो जानेपर डुप्लीकेट पासपोर्ट (60 पृष्ठ) जारी कराने हेतु 3500 रुपये
- पुलिस का मंजूरी प्रमाणपत्र/ ईसीएनआर/ अतिरिक्ति अनुमोदन 500 रुपये
- नाम, पता, जन्मतिथि, जन्म स्थान, चेहरे, पति या पत्नी के नाम, माता-पिता/ कानूनी अभिभावक के नाम में परिवर्तन की स्थिति में 1500 रुपये में नई पासपोर्ट पुस्तिका जारी की जाएगी।