Punjab Kisan Credit Card Form PDF : ਕਿਸਾਨ ਕ੍ਰੈਡਿਟ ਕਾਰਡ ਫਾਰਮ

पंजाब एक कृषि प्रधान राज्य है। पंजाब में किसानो की हालत देश के अन्य राज्य से बेहतर है। लेकिन राज्य में छोटे व सीमांत किसानो की हालत अच्छी नहीं है। इसलिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार की Kisan Credit Card योजना को प्रदेश में भी लागू कर दिया गया है। जिसके माध्यम से राज्य के सभी छोटे -बड़े किसानो को कम ब्याज दरों पर लोन दिया जायेगा। हम आपको नीचे Kisan Credit Card (KCC) Form in Punjabi डाउनलोड का लिंक प्रदान कर रहे हे। जिससे आप आसानी से आवेदन कर सकते है।

Punjab Kisan Credit Card Form PDF

आर्टिकल Punjab KCC Form ( ਕ੍ਰੈਡਿਟ ਕਾਰਡ ਫਾਰਮ )
विभाग AGRICULTURE & FARMERS WELFARE
लाभार्थी  State Farmers
लाभ economic aid
आधिकारिक वेबसाइट Click Here
फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड Click Here

KCC Loan Form Download

किसानो को अपनी सुविधा के अनुसार बीज, खाद, कीटनाशक,व औजार खरीदने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब राज्य में Kisan Credit Card योजना के लागू हो जाने से किसानो को आसानी से अपनी जरूरत के हिसाब से कृषि योग्य सामान खरीदने में कोई दिक्कत नहीं होंगी। किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम लोन की काम ब्याज दर पर किसान सिक्योरिटी के बिना 1.60 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। समय पर भुगतान करने पर, लोन राशि को 3 लाख रुपये तक बढ़ाया जा सकता है। आवेदन फॉर्म भरते समय निम्नलिखित दस्तावेजों जैसे पहचान प्रमाण, मतदाता पहचान पत्र , पैन कार्ड, आधार कार्ड , निवास प्रमाण पत्र,बैंक पासबुक व ज़मीन के दस्तावेज को आवेदन फॉर्म के साथ संलग्र कर बैंक में जमा करवाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top