राजस्थान मधुमक्खी पालन योजना फॉर्म PDF

राजस्थान सरकार अपने राज्य के किसानों को मधुमक्खी पालन के लिए लोन व सब्सिडी प्रदान कर रही है। जिससे कोई भी व्यक्ति अपना रोजगार खोल सके। और शहद बेच कर अच्छी आमदनी कमा सके। Beekeeping Scheme में मधुमक्खियों के लिए बॉक्सों की आवश्यकता होती है। जिसमें वे अपना छता बना सकें, वहाँ पर शहद एकत्र कर सकें। जिसके लिए एपिस सेरेना, यूरोपिय मधुमक्खी, एपिस मेलिफेरा एवं देशज प्रजातियों की मधुमक्खियां बहुत ही अच्छी होती हैं।

Rajasthan Madhumakhi Palan Yojana Form PDF

लेख Rajasthan Beekeeping Scheme
 भाषा हिंदी
 लाभार्थी राज्य का नागरिक
 लाभ शुद्ध शहद
 उद्देश्य रोजगार प्रदान करना
 Official  Website  Click Here
 Application form pdf Download Here

Madhumakhi palan prajatiyan – मौन पालन (प्रजातियां)

मधुमक्खी पालन के लिए एपिस सिराना, इंडिका, इटैलियन, यूरोपिय मधुमक्खी (Apis sirena indica, Italian, European bee, Apis mellifera, Indigenous)प्रजाति की मधुमक्खी अच्छा शहद उत्पादन करती है, ये शांत स्वभाव, वंश वृद्धि वाली मधुमक्खी होती है।

आवश्यक दस्तावेज (Required Documents)

राजस्थान मधुमक्खी पालन के लिए राज्य सरकार द्वारा लोन व सब्सिडी रजिस्ट्रेशन प्राप्त करने के लिए निम्न लिखित आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

  • आधार कार्ड।
  • बैंक पास बुक।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।
  • आवास – निवास प्रमाण पत्र।
  • शपत पत्र

मौन गृह कैसे होना चाहिए

मधुमक्खियां के लिए छता खरीदते समय की मुख्य बातों का ध्यान रखना आवश्यक है।

  • मौन गृह मोटी और गन्ध रहित लकड़ी से बना हो।
  •  भोजन न होने पर 50 प्रतिशत चीनी की चाशनी बना कर दे। मधुमक्खियों को मोमी पतंगा से बचा
  • कर रखना चाहिए और चींटियों से बचाव के लिए मौन बॉक्स स्टैंड के नीचे कटोरियों में पानी भरकर रख सकते है।
  • मौन गृह में एक स्वस्थ रानी हो, नर मक्खियां कम हो
  • मौन गृह में पर्याप्त मात्रा में मकरंद व पराग हो।
  • मौन गृह में 5-6 फ्रेम मधुमक्खी, अंडा, लारवा व प्यूपा से भरी हो ।
  • नर मक्खियां कम हो क्योंकि ये पराग को कम जाते हैं, और ज्यादा आहार ग्रहण करते हैं।
  • मौन गृह की देखभाल बॉक्स को छायादार स्थान पर रखे।

राजस्थान मधुमक्खी पालन योजना आवेदन फॉर्म डाउनलोड

यदि आप भी राजस्थान मधुमक्खी पालन योजना के तहत लाभ पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको इस योजना का आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
  • फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे लिंक पर क्लिक करना होगा।

DOWNLOAD RAJASTHAN BEEKEEPING SCHEME APPLICATION FORM

  • यहां से फॉर्म डाउनलोड करके आपको फॉर्म में सभी पूछे गए विवरण भरने होंगे।
  • इसके बाद आपको अपने आवश्यक दस्तावेज फॉर्म के साथ संलग्न करने होंगे।
  • सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको पूर्णरूप से भरे हुए आवेदन फॉर्म को अपने नजदीकी कृषि विभाग या ब्लॉक में जमा करना होगा।
  • इसके बाद संबंधित अधिकारीयों द्वारा आपके आवेदन की जाँच की जाएगी, उसके बाद ही आपको राज्य सरकार के उद्यान विभाग द्वारा मधुमक्खी पालन के लिए सब्सिडी मिलेगी।

राजस्थान मधुमक्खी पालन हेल्पलाइन नंबर – 18001801551

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top