Mukhyamantri Shubh Laxmi Yojana Application Form PDF

मुख्यमंत्री शुभलक्ष्मी योजना 1 अप्रैल 2013 को शुरू की गयी। लड़कियों के एक कल्याणकारी योजना है। जिसमें बालिका के जन्म होने पर लड़की को 5 वर्ष की आयु होने तक 3 किस्तों में कुल 7300 रुपए की आर्थिक प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। Shubh Laxmi Yojana में जन्म के बाद सभी टीके लगवाने के बाद महिला को 2100 रुपए की राशि जो द्वितीय क़िस्त के रूप में मिलेगी। जबकि Mukhyamantri Shubh Laxmi Yojana की तीसरी क़िस्त का लाभ 3100 रुपए बालिका के 1 पहली कक्षा में जाने पर मिलेगा।

शुभ लक्ष्मी योजना फॉर्म PDF

लेख shubhlaxmi yojana form pdf
State rajasthan
 उद्देश्य   बालिका प्रोत्साहन,आर्थिक सहायता
संबंधित विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग
 आधिकारिक वेबसाइट Click Here 
Online JSY, Shubh Laxmi & Shubhlaxmi Payment System Click Here
  Shubh Laxmi Form PDF  Click Here

शुभ लक्ष्मी योजना में राजस्थान की लड़कियों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता उनके लालन – पालन से लेकर स्वस्थ्य शिक्षा के लिए प्रदान किये जायेंगे। योजना का मुख्य उद्देश्य है कि, राज्य में बालिकाओं के गिरते लिंग अनुपात को समान किया जाये। तथा लड़कियां सशक्त और आत्मनिभर बनाया जा सके। Mukhyamantri Rajshri Yojana में लड़की के नाम पर परिवार को 6 किस्तों में 50 हजार रुपए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

आर्थिक सहायता राशि

  1. बालिका के जन्म के समय => 2,500 सौ रूपये (पहली किस्त)
  2. 01 वर्ष का टीकाकरण कराने पर => 2,500 सौ रूपये (दूसरी किस्त)
  3. प्रथम कक्षा में प्रवेश लेने पर => 4,000 हजार रूपये (तीसरी किस्त)
  4. कक्षा 06 में प्रवेश लेने पर => 5,000 हजार रूपये (चौथी किस्त)
  5. Class 10 में प्रवेश लेने पर => 11,000 हजार रूपये (पांचवी किस्त)
  6. कक्षा 12 उत्तीर्ण करने पर => 25,000 हजार रुपये (छठी किस्त)

मुख्यमंत्री शुभ लक्ष्मी (शुभ लक्ष्मी योजना) की पहली और दूसरी किस्त के लिए आवेदन हेतु आवेदक को महिला सभी प्रकार दस्तावेजों के साथ आवेदन फॉर्म भरना होगा। जिसमें गर्भवती महिला प्रसव पूर्व जांच/एएनसी जांच के दौरान भामाशाह कार्ड एवं भामाशाह कार्ड से जुड़ा हुआ बैंक खाते का विवरण निकटतम आंगनबाड़ी केन्द्र पर ए.एन.एम./आशा/आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अथवा राजकीय चिकित्सा संस्थान में जमा करना होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top