Uttar Pradesh Society Registration Act 1860 PDF Download

उत्तर प्रदेश में सरकार ने समाज के हित के लिए कार्य करने वाली संस्थाओं की रजिस्ट्री के Uttar Pradesh Society Registration Act 1860 PDF जारी किया है। समिति रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, १८६० के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार आदि के क्षेत्र में कार्यरत समितियाँ को रजिस्टर किया जाता है। यह पुरे देश में लागु किया गया है। जिसने राज्य अपनी आवश्यक्तानुसार संसोधन करते हैं। Societies Registration Act, 1860 भारत का एक अधिनियम है जिसके अंतर्गत वैज्ञानिक शैक्षणिक, धर्मार्थ एवं कल्याणार्थ हेतु निर्मित समितियों के पंजीकरण एवं प्रत्येक पांच वर्ष बाद पंजीकृत समितियों के नवीनीकरण का कार्य किया जाता है। यहाँ इस आर्टिकल में हम आपको UP Society Registration Act 1860 PDF Download का सीधा लिंक प्रदान करेंगे।

UP Society Registration Act 1860 PDF

आर्टिकल सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट, 1860
राज्य उत्तर प्रदेश
संबंधित विभाग उत्तर प्रदेश विधायी विभाग
लाभ संस्थाओं की रजिस्ट्री
लाभार्थी चैरिटेबल एवं अव्यवसायिक संस्थाएं
उदेश्य समितियों के पंजीकरण के लिए कार्य करना
आधिकारिक वेबसाइट https://legalaffairs.gov.in/hi
Uttar Pradesh Societies Registration Act 1860 Download PDF 

Society Registration Act 1860 के तहत विभिन्न प्रकार की चैरिटेबल एवं अव्यवसायिक संस्थाएं पंजीकृत की जाती हैं। और संस्थाओं के द्वारा वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत प्राप्त होने पर संस्था के लेखों की जांच एवं संस्था के कार्यकलापों का निरीक्षण भी किया जाता है। साथ ही यदि संस्था की प्रबन्ध समिति में चुनाव विवाद होता है तो अधिनियम की धारा-25 के तहत प्रकरण विहित प्राधिकारी को सन्दर्भित किये जाने की व्यवस्था है। यदि विहित प्राधिकारी द्वारा संस्था के चुनावों को निरस्त किया जा सकता है। यदि आप भी उत्तर प्रदेश समिति रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, १८६० की अधिक जानकारी पाना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए सीधे लिंक से Uttar Pradesh Society Registration Act 1860 PDF Download कर सकते हो।

समिति रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, 1860 से सम्बन्धित अन्य जानकारी व कोई सवाल पूछने के लिए नीचे कमेंट करें। अन्य सभी प्रकार के पीडीएफ फॉर्म डाउनलोड करने के लिए हमारी वेबसाइट के साथ बने रहें। धन्यवाद 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top