विकलांग प्रमाण पत्र फार्म PDF | Disability Certificate Form Download

भारत सरकार तथा देश की सभी राज्य सरकार विकलांग/दिव्यांग (Disability) नागरिकों को अनेक प्रकार की सेवा सुविधा का लाभ प्रदान करने के विकलांगता प्रमाण पत्र (Handicap Certificate) बनवाती है। जिसके माध्यम से लोगों को 40% से अधिक शारीरिक व मानसिक रूप से अपंग लोगों को सरकारी योजनाओं को लाभ दिया जाता है। जैसे विकलांग पेंशन (Disabled Pension), दिव्यांग छात्रवृत्ति (Disabled Scholarship), सरकारी नौकरी में आरक्षण, स्कूल की फीस तथा बसों में आरक्षण, तथा अन्य प्रकार की अनेक योजनाएं , सरकार द्वारा विकलांग लोगों के लिए चलाई जाती हैं। आज हम इस लेख के माध्यम से आपको Viklang Praman Patra Form, विकलांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों तथा आवेदन प्रक्रिया की जानकारी प्रदान करेंगे।

Handicap Certificate Form PDF

लेख  विकलांग प्रमाण पत्र PDF
 भाषा   हिंदी
 लाभार्थी   दिव्यांग नागरिक
संबंधित विभाग PwD Empowerment Department
Disability Toll Free Number 180030001620.
लाभ   सरकारी सेवाओं में आरक्षण
Handicapped complaint Portal Official  Website Click Here 
Disability Certificate Download Click Here  

विकलांग प्रमाण पत्र के लाभ 

भारतीय संविधान द्वारा 1995 में दिव्यांग तथा शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों के लिए कानून बनाया गया जिसमें विकलांग लोगों को विशेष अधिकार दिए गए। जिनसे विकलांग लोगों को समाज में समान अधिकार मिल सके साथ ही विकलांग लोगों के साथ किसी प्रकार का भेदभाव ना हो। विकलांगता नागरिकों को सरकार द्वारा कुछ छूट-

  • शैक्षणिक संस्थाओं में आरक्षण
  • जमीन आवंटन में प्राथमिकता
  • सामाजिक सुरक्षा की स्कीमें
  • अक्षमता के शिकार बच्चों के लिये मुफ्त शिक्षा
  • सरकारी नौकरी में आरक्षण

विकलांग पंजीकरण करने के लिए आवेदन प्रक्रिया

विकलांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदक को सभी प्रकार के आवश्यक दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना होगा। तथा डॉक्टर द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र। अपने जिले मुख्यालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग जमा करना होगा।

विकलांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन फॉर्म निम्न प्रकार से हैं- (Disability Certificate Format PDF Form)

Disability Certificate Form iv Application  Form

Documents Required

  • मेडिकल रिपोर्ट।
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • आधार कार्ड।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।
  • जन्म प्रमाण पत्र।

विकलांग प्रमाण पत्र के लिए पात्रता मानदंड

  1. मानसिक रूप से विकलांग – 35%
  2. ऑर्थोपेडिक रूप से – 40%
  3. बहरा और गूंगा – 90 डीबी और 100 डीबी
  4. दृष्टिहीनता – 90% या उससे अधिक

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top